scorecardresearch
 

Neha Dhupia quits Roadies: 5 साल बाद नेहा धूपिया ने छोड़ा रोडीज, बताया ऐसा क्यों किया?

नेहा धूपिया के शो को अलविदा कहने से उनके फैंस काफी निराश भी हैं. नेहा पिछले 5 सालों से रोडीज से जुड़ी हुई थीं. उनका तल्ख, बेबाक और बॉस लेडी अंदाज फैंस को काफी पसंद आता था. शो में नेहा की प्रिंस नरूला संग लड़ाई ने कई बार उन्हें सुर्खियों में रखा था. अब नेहा धूपिया की जगह शो में किसे मेंटर या गैंग लीडर रखा जाता है, इसपर अभी कोई अपडेट नहीं है.

Advertisement
X
नेहा धूपिया
नेहा धूपिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेहा धूपिया के फैंस के लिए बुरी खबर
  • नेहा 5 साल पहले रोडीज से जुड़ी थीं

एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो रीडीज का 18वां सीजन अब पहले जैसा नहीं होगा. शो के दो पॉपुलर मेंटर आपको शो में नहीं दिखेंगे. रणविजय सिंघा तो पहले ही शो को अलविदा कह चुके हैं. अब एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी रोडीज छोड़ने का फैसला कर लिया है. बैक टू बैक गिरे इन दो बड़े 2 विकटों ने फैंस को परेशान कर दिया है.

5 साल बाद नेहा धूपिया ने रोडीज को कहा अलविदा

WION को दिए इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने अपने शो छोड़ने की वजह बताई. एक्ट्रेस ने बताया कि वे इस साल शो का हिस्सा नहीं होंगी. नेहा ने कहा- दुर्भाग्यवश, इस साल मैं रोडीज का हिस्सा नहीं हूं. चीजें बदल गई हैं. ये हमारे और चैनल के बीच की बात है. नेहा धूपिया के शो को अलविदा कहने से उनके फैंस काफी निराश भी हैं. नेहा पिछले 5 सालों से रोडीज से जुड़ी हुई थीं. उनका तल्ख, बेबाक और बॉस लेडी अंदाज फैंस को काफी पसंद आता था.

'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' 13 साल बाद फिर से देने जा रहा है दस्तक, 'तुलसी विरानी' के परिवार से जुड़ने का मिलेगा मौका
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

शो में नेहा की प्रिंस नरूला संग लड़ाई ने कई बार उन्हें सुर्खियों में रखा था. अब नेहा धूपिया की जगह शो में किसे मेंटर या गैंग लीडर रखा जाता है, इसपर अभी कोई अपडेट नहीं है. रणविजय सिंघा को शो में सोनू सूद रिप्लेस कर रहे हैं. रणविजय के शो छोड़ने का जहां लोगों को गम है, वहीं वे सोनू सूद को रोडीज के मंच पर देखने के लिए एक्साइटेड भी हैं.

Advertisement

बिकिनी स्टाइल ड्रेस को Urfi Javed ने दिया ऐसा ट्विस्ट, हाथ-पैरों में भी पट्टियां, देखकर उड़ जाएंगे होश
 

नेहा धूपिया ने भी रणविजय के शो छोड़ने की खबर पर रिएक्ट किया था. नेहा ने कहा था कि उनका दिल टूट गया है. नेहा और रणविजय के बीच शानदार बॉन्ड है. दोनों अच्छे दोस्त हैं. नेहा का हालांकि ये भी कहना था कि सोनू सूद शो में बेहतरीन करेंगे. 


 

Advertisement
Advertisement