सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण 8 साल की उम्र में एक स्टार थे. सिंगर-एक्टर ने साल 1996 में रिलीज हुई 'मासूम' में 'छोटा बच्चा जान के' गाना गाया था. इसके साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की थी, लेकिन उस समय भी उन्हें अपने ऊपर यकीन था कि वह फिल्म इंडस्ट्री में बहुत आगे तक जाएंगे. मंगलवार को आदित्य नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह केवल आठ साल की उम्र में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो देखकर पता चलता है कि आदित्य का यह इंटरव्यू वाला वीडियो 'रंगीला' और 'मासूम' के बाद का है. वीडियो में जब उनसे उनकी सफलता के बारे में पूछा जाता है, तब वह कहते हैं कि कुछ नहीं है यह तो. मुझे तो बहुत बड़ा सिंगर बनना है. बहुत लंबे लेवल पर जाना है. अभी तो पांच फीसदी हुआ है समझो.
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगने लगा है कि वह अभी ही स्टार बन गए हैं? तो उन्होंने नहीं जवाब दिया. आदित्य के कई फैन्स ने वीडियो देखने के बाद कहा कि वह अभी तक नहीं बदले हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में कहा, ''वह अभी भी बिल्कुल वैसे ही हैं.'' एक अन्य ने लिखा, ''सभी एक्स्प्रेसेन्श और हाथ की हरकतें और यहां तक के वाक्य सब उदित नारायण से कॉपी-पेस्ट ही हैं.''
इंडियन आइडल की खुली पोल तो आदित्य नारायण ने किया बड़ा खुलासा
वहीं, आदित्य के एक फैन ने वीडियो को 'प्योर गोल्ड' के रूप में टैग किया. बता दें कि चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद, आदित्य ने हॉरर मूवी 'शापित' में काम किया था. हालांकि, बतौर एक्टर उनका करियर उतना सफल नहीं हो सका, जिसकी उनके फैन्स ने उम्मीद की थी, लेकिन इसके बावजूद भी वह काफी लोकप्रिय हैं.