scorecardresearch
 

मंगेतर के साथ गोवा में एंजॉय कर रहीं पूजा बेदी, बोलीं- जिंदगी को बिना डर के जियो

पूजा बेदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस प्लेनेट पर रहते हुए अपनी जिंदगी को जियो...! जीवन में एकमात्र गारंटी मृत्यु है. ये निश्चित है. जो चीज मेटर करती है वो है कि आप इसे कैसे जीते हैं. और निश्चित रूप से ये भय और अनिश्चितता की स्थिति में नहीं होना चाहिए. पहले ही हमारी जिंदगी का पूरा एक साल चोरी हो गया है.

Advertisement
X
पूजा बेदी
पूजा बेदी

कोरोना वायरस के खतरे के बीच बॉलीवुड के कई स्टार्स माल्दीव्स में छुट्टियां मना रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस पूजा बेदी इन दिनों गोवा में मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर के साथ एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने वहां से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लोगों को बिना किसी डर के खुलकर जिंदगी जीने की सीख दे रही हैं.

पूजा बेदी ने की ये पोस्ट

पूजा बेदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस प्लेनेट पर रहते हुए अपनी जिंदगी को जियो...! जीवन में एकमात्र गारंटी मृत्यु है! ये निश्चित है. जो चीज मेटर करती है वो है कि आप इसे कैसे जीते हैं. और निश्चित रूप से ये भय और अनिश्चितता की स्थिति में नहीं होना चाहिए. पहले ही हमारी जिंदगी का पूरा एक साल चोरी हो गया है. जिंदगी का मतलब डर और मास्क की घुटन में जीना नहीं है. धूप और ताजी हवा से इम्यूनिटी पावर बढ़ती है. Love # Happy Goa.#positivethinking
#positivevibes #happysoulmoment #happysoullifestyle #happysoulwellness.

पूजा मंगेतर के साथ गोवा में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. वो गोवा में काफी खुश हैं. वीडियो देख कर उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

पूजा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि पूजा का अपने पहले पति से तलाक हो चुका है. उनके पहले पति का नाम फरहान फर्नीचरवाला था. 12 साल की शादी के बाद उनका तलाक हुआ था. इस शादी से उन्हें एक बेटी और बेटा है. बेटी का नाम अलाया फर्नीचरवाला है. अलाया बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. उनके बेटे का नाम उमर है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement