एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल हो गया है. 14 जून 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत का जाना हर किसी को रुला गया था. सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के लिए भी सुशांत का जाना शॉकिंग था. अंकिता ने जैसे तैसे खुद को संभाला. अब आज 14 जून को अंकिता ने सुशांत को याद करते हुए हवन भी कराया. अंकिता ने सुशांत के साथ की कई यादें भी शेयर की. अंकिता ने कई वीडियो शेयर किए हैं.
अंकिता ने सुशांत को किया याद
अंकिता ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें सुशांत संग उनकी कई सारी फोटोज हैं. ये वीडियो 4 मिनट से भी ज्यादा का है, जिसमें अंकिता और सुशांत की प्यारभरी यादें हैं. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- 14 जून. ये हमारी जर्नी थी. फिर मिलेंगे चलते चलते.
सिलीगुड़ी में शूटिंग कर रहे शाहिर शेख, बोले- मुझे इस वक्त मेरी वाइफ के साथ होना चाहिए
दूसरा वीडियो दिवाली 2011 का है. इसमें अंकिता और सुशांत दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- केवल ये ही यादें बची हैं. आपको हमेशा प्यार किया जाएगा. वहीं एक वीडियो में अंकिता ने सुशांत के साथ के कई सारे पुराने वीडियोज को क्लब करके वीडियो बनाया है.
मालूम हो कि सुशांत और अंकिता की जर्नी पवित्र रिश्ता से शुरू हुई थी. दोनों ने इस शो में अर्चना और मानव का रोल निभाया और यहीं से एक दूसरे के प्यार में पड़े. 6-7 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों अलग हो गए. उनका ब्रेकअप फैंस के लिए काफी शॉकिंग था.
रोडीज फेम रणविजय की पत्नी का बेबी शावर, शेयर की गार्डन पार्टी की फोटोज
बता दें कि सुशांत 14 जून को ये दुनिया छोड़कर चले गए थे. उनके जाने के बाद कई सारी चीजों को लेकर बहस छिड़ गई थी. इसी सब में एक ड्रग्स का एंगल भी निकलकर आया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स एंगल में सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर मामला दर्ज किया था. रिया के कथित व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स के बारे में उनकी बातचीत का खुलासा होने के बाद एनसीबी ने केस दर्ज किया था. इस केस में रिया, उनके भाई और कई ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया था.