scorecardresearch
 

उर्वशी रौतेला ने कान पकड़कर किसे कहा 'राजाजी'? इंटरनेट पर वीडियो ने मचाई धूम

'राजाजी' गाने में उर्वशी रौतेला म्यूजिक वीडियो की लीड एक्ट्रेस की सहेली का रोल अदा करती दिख रही हैं. वेडिंग सीजन में उर्वशी रौतेला का ये गाना लोगों के दिलों की धड़कनें तेज कर रहा है. कभी सोचा नहीं था कि उर्वशी भोजपुरी सॉन्ग में इतना अच्छा कर सकती हैं. देखें वीडियो

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला

अकसर ऐसा होता है कि भोजपुरी सिनेमा के कलाकार बॉलीवुड में आते हैं. वहीं कई बॉलीवुड स्टार भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. अब इस लिस्ट में उर्वशी रौतेला का नाम भी शामिल हो चुका है. बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री ले ली है. 

भोजपुरी इंडस्ट्री में उर्वशी की एंट्री
इन दिनों उर्वशी रौतेला कई वजहों से सुर्खियों में हैं. पहली वजह ऋषभ पंत संग उनका अफेयर है. दूसरी वजह उनका लेटेस्ट भोजपुरी सॉन्ग है. ये थोड़ा नामुमकिन सा लगता है, पर यही सच है. Meet Bros ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल MB पर नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. गाने का नाम 'एक डायमंड का हार लायदा यार हमरे राजाजी…' है. कमाल की बात ये है कि भोजपुरी गाने की उर्वशी रौतेला भी नजर आ रही हैं. 

'राजाजी' गाने में उर्वशी रौतेला म्यूजिक वीडियो की लीड एक्ट्रेस की सहेली का रोल अदा करती दिख रही हैं. वेडिंग सीजन में उर्वशी रौतेला का ये गाना लोगों के दिलों की धड़कनें तेज कर रहा है. भोजपुरी सॉग्ग में उर्वशी के एक्सप्रेशन और लटके-झटके देखने वाले हैं. उर्वशी ने अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस से आग लगा दी है. 

Advertisement

हिट है उर्वशी का गाना 
उर्वशी रौतेला जब भी किसी म्यूजिक वीडियो या फिल्म में होती हैं. अपनी अदाओं से लाइमलाइट लूट ले जाती हैं. 'राजाजी' गाने में भी कुछ ऐसा ही दिखा. मीत ब्रो का ये सॉन्ग दो साल पहले रिलीज हुआ 'डायमंड दा हार' का भोजपुरी वर्जन है. 'डायमंड दा हार' के भोजपुरी वर्जन को मीत ब्रो ने प्रियंका सिंह मिलकर रेडी किया है. 

गाने के लिरिक्स सुरजीत यादव ने लिखे हैं. गाने के लिये ओरिजनल वर्जन को अब तक 110 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वहीं अब मीत ब्रो और उर्वशी रौतेला की जोड़ी भोजपुरी गाने में रॉक करने को तैयार है. अब देखना होगा कि उर्वशी के गाने पर जनता कितना प्यार बरसाती है. 

वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उर्वशी बॉलीवुड के बाद तेलुगू फिल्म ब्लैक रोज में भी नजर आने वाली हैं. ये उर्वशी की तेलुगू डेब्यू फिल्म होगी, जिसका हर किसी को इंतजार है. वैसे आपने उर्वशी का भोजपुरी गाना देखा या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement