scorecardresearch
 

कभी गुजारा करने के लिए बने ड्राइवर, आज ये भोजपुरी स्टार जीता है आलीशान लाइफ

अवधेश मिश्रा भोजपुरी सिनेमा में विलेन का रोल अदा करने के लिये जाने जाते हैं. हालांकि, एक्टर की जिंदगी में एक पल था जब उनके पास कोई काम नहीं था. अवधेश मिश्रा बेरोजगार थे. वहीं उनकी पत्नी टीचिंग करके घर चलाती थी. पर कहते हैं ना कि वक्त बदलता है. एक्टर का भी समय बदला और आज वो स्टार हैं.

Advertisement
X
 अवधेश मिश्रा
अवधेश मिश्रा

अवधेश मिश्रा भोजपुरी सिनेमा के वो कलाकार, जिन्हें परिचय की कोई जरुरत नहीं है. अवधेश मिश्रा दमदार अभिनय के जरिये इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुके हैं. आज उनके पास दौलत और शोहरत दोनों ही चीजें हैं. हम सब ने एक्टर की कामयाबी तो देख ली. पर शायद उनके संघर्षों के बारे में जानना भूल गए. इसी बात पर आज अवधेश मिश्रा की अनकही कहानी जान लेते हैं. 

एक्टर के पास नहीं था काम 
अवधेश मिश्रा भोजपुरी सिनेमा में विलेन का रोल अदा करने के लिये जाने जाते हैं. हालांकि, एक्टर की जिंदगी में एक पल ऐसा भी था, जब उनके पास कोई काम नहीं था. अवधेश मिश्रा बेरोजगार थे. वहीं उनकी पत्नी टीचिंग करके घर चलाती थी. कठिन दिनों में एक्टर ने कई रातें यार्ड पर सोकर गुजारीं. यही नहीं, पेट भरने के लिये उन्हें दूसरों का ड्राइवर भी बनना पड़ा. 

अवधेश मिश्रा

पर कहते हैं कि हर इंसान का दिन बदलता है. अवधेश मिश्रा के भी अच्छे दिन आए. भोजपुरी एक्टर को ‘दूल्हा ऐसन चाही’ में विलेन का रोल करने का मौका मिला. ये अवधेश की जिंदगी की नई शुरूआत थी. पहली फिल्म में एक्टर ने अपना टैलेंट साबित किया और आगे बढ़ते चले गए. हालांकि, वो इंडस्ट्री में हीरो बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें विलेन बनाकर मशहूर कर दिया. 55 साल की उम्र में अवधेश मिश्रा ने फिल्मों में एक्शन और कॉमेडी दोनों ही की हैं. 

Advertisement

इतनी है नेटवर्थ 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवधेश मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत 2500 रुपये से की थी. वहीं अब वो महीने में करीब 2 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं. इस तरह उनकी नेट वर्थ 7 से लेकर 14 करोड़ रुपये तक आंकी गई है. भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाले अवधेश मिश्रा टेलीविजन शोज और विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई कर लेते हैं. इसके अलावा वो साइड बिजनेस में भी इंवेस्ट करते हैं. अवधेश मिश्रा के पास करोड़ों के घर और लग्जरी गाड़ियां भी हैं.

अवधेश मिश्रा

सबसे अच्छी बात ये है कि पैसा और पॉवर आने के बाद भी वो जमीन से जुड़े स्टार माने जाते हैं. भोजपुरी स्टार के घर में कई पालतू जानवर भी हैं, जिनसे उन्हें काफी लगाव है. 

 

Advertisement
Advertisement