उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की एक विधानसभा सीट है सोमेश्वर विधानसभा सीट. सोमेश्वर विधानसभा सीट ग्रामीण इलाकों की सीट है. इस इलाके में ही प्रसिद्ध पिनकेश्वर मंदिर है. सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से अब तक चार दफे विधानसभा चुनाव और एक दफे उपचुनाव हो चुके हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
सोमेश्वर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है. सोमेश्वर विधानसभा सीट के लिए उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली दफे साल 2002 में विधानसभा चुनाव हुए थे. 2002 के पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप टम्टा विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. साल 2007 और 2012 में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अजय टम्टा विधायक बने. 2014 में इस सीट के लिए उपचुनाव हुए और उपचुनाव में यहां से कांग्रेस की रेखा आर्य विधायक निर्वाचित हुईं.
2017 का जनादेश
सोमेश्वर विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक रेखा आर्य बीजेपी में शामिल हो गईं. बीजेपी ने रेखा आर्या को टिकट दिया. बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं रेखा आर्य ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के राजेंद्र बाराकोटी को करीबी मुकाबले में 710 वोट के अंतर से हरा दिया.
सामाजिक ताना-बाना
सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में हर जाति-वर्ग के लोग रहते हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में करीब एक लाख मतदाता हैं. जातीय समीकरणों की बात करें तो सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति और जनजाति के मतदाताओं की तादाद अधिक है. इस विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम तय करने में सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
सोमेश्वर विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी की रेखा आर्य का जन्म 9 मई 1978 को अल्मोड़ा जिले के ग्राम सुनाड़ी में हुआ था. उनके पिता का नाम गोपाल राम और पति का नाम गिरधारी लाल साहू है. रेखा आर्य ने कुमाऊ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा से एमकॉम करने के बाद बीएड किया है. जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होकर अपने सियासी सफर की शुरुआत करने वाली रेखा आर्य सूबे की सरकार में मंत्री भी हैं.
(रिपोर्ट- गीतेश त्रिपाठी)