उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले का एक विधानसभा क्षेत्र है रुद्रपुर विधानसभा सीट. इतिहासकारों के मुताबिक रुद्रपुर को भगवान शिव के नाम रूद्र पर आदिवासी प्रमुख ने स्थापित किया था. रुद्रपुर शहर के तौर पर धीरे-धीरे विकसित हुआ. रुद्रपुर शहर का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि ये जिला उधमसिंह नगर का मुख्यालय भी है.
रुद्रपुर शहर जनसंख्या के आधार पर कुमाऊं का दूसरा और उत्तराखंड का पांचवा सबसे बड़ा नगर है. इस नगर की स्थापना कुमाऊं के राजा रुद्रचंद ने 16वीं शताब्दी में की थी और तब ये तराई क्षेत्र का स्थल हुआ करता था. ये दिल्ली और देहरादून से 250 किलोमीटर, हल्द्वानी से 29 किलोमीटर की दूरी पर है. रुद्रपुर का प्रमुख औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र भी है.
लोककथा के अनुसार जब राजा रुद्र गुजर रहे थे तो उनका रथ दलदल वाली भूमि में फंस गया था. राजा रुद्र ने उसी जगह एक मंदिर बनवाने का फैसला किया. वर्तमान अटरिया मंदिर बस स्टैंड से दो किलोमीटर की दूरी पर है और रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग से आधा किलोमीटर की दूरी पर है. हर साल नवरात्रि के अवसर पर एक बड़ा मेला लगता है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो उधम सिंह नगर जिले की ये सीट पुरानी है. साल 2000 में उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद इस सीट के लिए 2002 में पहली दफे विधानसभा चुनाव हुए थे. उधम सिंह नगर जिले की ये सीट अनारक्षित है. 2002 में परिसीमन के बाद रुद्रपुर विधानसभा सीट से पहले चुनाव में कांग्रेस के तिलक राज बेहड़ विधयाक निर्वाचित हुए. 2007 में भी तिलक राज बेहड़ विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए और प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी बने. 2012 में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजकुमार ठुकराल विधायक रहे.
2017 का जनादेश
रुद्रपुर विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में बीजेपी ने निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल को ही उम्मीदवार बनाया. बीजेपी के राजकुमार ठुकराल ने रुद्रपुर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी दफे विधायक निर्वाचित हुए. साल 2017 के चुनाव में राजकुमार ठुकराल को 68 हजार 754 और कांग्रेस के तिलक राज बेहड़ को 43 हजार 983 वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो इन क्षेत्र में कुल करीब सवा लाख मतदाता हैं. रुद्रपुर विधानसभा सीट में शहरी के साथ ही ग्रामीण इलाकों की आबादी भी है. रुद्रपुर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम तय करने में सामान्य वर्ग के साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
रुद्रपुर विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी के राजकुमार ठुकराल शहर के आदर्श कॉलोनी के निवासी हैं. राजकुमार ठुकराल ने सियासी सफर का आगाज छात्रसंघ की राजनीति से किया था. राजकुमार ठुकराल साल 1988 में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे. शहीद भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के दो बार छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. राजकुमार ठुकराल अपने विवादित बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं. राजकुमार ठुकराल का दावा है कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है.