scorecardresearch
 

Haridwar Results 2022 Live: हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत बनी विधायक, हरिद्वार जिले के 11 सीटों पर किसने मारी बाजी?

Haridwar Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: हरिद्वार जिले के हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत जीत गई. जानिए जिले के 11 सीटों पर किस-किस ने जीत हासिल की?

Advertisement
X
Anupama Rawat and Harish Rawat
Anupama Rawat and Harish Rawat
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरिद्वार जिले में 11 विधानसभा सीटें
  • हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत जीत गई चुनाव

Haridwar Assembly Results 2022 Live: हरिद्वार जिले में 11 विधानसभा सीटें. इन सभी सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग हुई थी. अब नतीजों सामने आ गए हैं. हरिद्वार ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत जीत गई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश ने भगवानपुर सीट अपने नाम कर लिया. वहीं रुड़की से बीजेपी के प्रदीप बत्रा ने जीत हासिल की.

B.H.E.L. Ranipur Results 2022 - भेल रानीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के आदेश चौहान ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान को लगभग 1400 वोटों से हराया. इस सीट पर आदेश चौहान को 57544 वोट मिले. तो वहीं राजबीर सिंह ने 43682 वोट हासिल किए.

B.H.E.L. Ranipur Results 2022

Bhagwanpur Results 2022 - कांग्रेस की प्रत्याशी ममता राकेश ने भगवानपुर सीट पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने 4,811 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया. वो लगातार दूसरी बार इस सीट पर जीती हैं. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के सुबोध राकेश रहें. उन्हें 39,997 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहें.

Bhagwanpur Vidhan Sabha Result 2022

Haridwar Results 2022 - हरिद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट मदन नवीन कौशिक जीते हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को बड़े अंतर से हराया है. मदन कौशिक को इस सीट पर 53147 वोट मिले. वहीं सतपाल ब्रह्मचारी को 37910 वोट प्राप्त हुए.

Advertisement

Haridwar Results 2022

Haridwar Rural Results 2022 - हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने जीत दर्ज कर लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी के यतीश्वरनंद को 4,472 वोटों से हरा दिया. अनुपमा रावत को 50028 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी 45556 वोट ही हासिल कर पाएं.

Haridwar Rural Vidhan Sabha Results 2022

Jhabrera Results 2022 - झबरेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार विधायक चुन लिए गए हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राजपाल सिंह लगभग 8 हजार वोटों से पछाड़ा. वीरेंद्र कुमार को इस सीट पर 39652, तो वहीं राजपाल सिंह को 31436 वोट मिले.

Jhabrera Results 2022

Jwalapur Results 2022 - कांग्रेस के इंजीनियर रवि बहादुर ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौर को पटखनी दे दी है. ज्वालापुर विधानसभा सीट से इंजीनियर रवि बहादुर ने 42372 वोट हासिल किया. वहीं बीजेपी कैंडिडेट सुरेश राठौर को 29029 वोट मिले.

Jwalapur Results 2022

Khanpur Results 2022 - कड़े मुकाबले में खानपुर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने बाजी मार ली है. बीएसपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह को 31915 वोट मिले और वो पहले स्थान पर रहे. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी की कुंवरानी देवयानी सिंह रहीं. उन्हें 30834 वोट मिले हैं.

Khanpur Results 2022

Laksar Results 2022 - लक्सर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के शहजाद जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय गुप्ता को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. शहजाद को 34899 वोट मिले. वहीं बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता 24459 वोट ही प्राप्त कर सकें.

Advertisement

Laksar Results 2022

Manglaur Results 2022 - यहां बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सरवत करीम अंसारी और कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन के बीच महज 598 वोटों का फासला रह गया था. सरवत करीम अंसारी को 32660 वोट मिले और वो मंगलौर विधानसभा सीट के मतदाताओं की पहली पसंद बनें. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन दूसरे नंबर पर रहें.

Manglaur Results 2022

Pirankaliyar Results 2022 - पिरान कलियर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के फुरकान अहमद ने बीजेपी के मुनीश कुमार सैनी को बड़े अंतर से हरा दिया है. फुरकान अहमद ने 43539 वोट हासिल किए. वहीं बीजेपी कैंडिडेट को 27796 वोट ही मिले.

Pirankaliyar Results 2022

Roorkee Results 2022 - बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप बत्रा ने करीबी मुकाबले में कांग्रेस के यशपाल राणा को हरा दिया है. और रुड़की सीट से विधायक चुन लिए गए हैं. प्रदीप बत्रा को इस बार के चुनाव में 36,986 वोट मिले थे. जबकि यशपाल राणा को 34,709 वोट हासिल हुए. इस तरह 2,277 वोट के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को पीछे छोड़ दिया.

Roorkee Result 2022

Advertisement
Advertisement