उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. एक तरफ बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है तो सपा भी अपने सियासी समीकरण दुरुस्त करने में लगी हुई है. अब कांग्रेस पार्टी भी चुनावी मोड में आने की तैयारी कर रही है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी जुलाई में लखनऊ में डेरा डालने जा रही रही हैं. अपने लखनऊ दौरे के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी की वरिष्ठ नेता रहीं शीला कौल के घर में रहेंगी. वहां अभी रेनोवेशन का काम जारी है. देखिए आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.