scorecardresearch
 

UP: कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर महिलाओं को अपमानित करने का आरोप, प्रत्याशी का पार्टी से इस्तीफा

बदायूं जिले में कांग्रेस पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. जिले की 116 शेखूपुर विधानसभा सीट से महिला उम्मीदवार फरहा नईम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं.

Advertisement
X
यूपी कांग्रेस में इस्तीफों का दौर ( सांकेतिक फोटो)
यूपी कांग्रेस में इस्तीफों का दौर ( सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेखपुर से उम्मीदवार बनाई गई थीं फरहा नईम
  • कांग्रेस को टिकट वापस किया, पार्टी से इस्तीफा

आज का दिन बदायूं जिले के लिए राजनीतिक गहमागहमी से भरा हुआ रहा. कांग्रेस पार्टी से जिले की 116 शेखूपुर विधानसभा सीट से महिला उम्मीदवार फरहा नईम ने जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए टिकट वापस करने की घोषणा कर दी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया.

बदायूं जिले की 116 शेखूपुर सीट से प्रत्याशी फरहा नईम ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना टिकट वापस कर दिया. इस दौरान वे फूट-फूट कर रोईं और उन्होंने मीडिया के समक्ष कांगेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि पार्टी के जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह ने उनके चरित्र को लेकर काफी अपमानजनक टिप्पणी की है जो महिलाओं के आत्मसम्मान के लिए घातक है. इसलिए वे पार्टी के सिंबल को वापस कर रही हैं. साथ ही पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रही हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी फरहा नईम ने कहा कि वे प्रियंका गांधी जी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' वाले नारे को लेकर उनसे बहुत प्रभावित थीं और महिलाओं की आवाज बनकर कांग्रेस पार्टी से शेखूपुर विधानसभा का टिकट लेकर आई थीं. लेकिन यहां तो महिलाओं का घोर अपमान हो रहा है .पार्टी का जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह महिलाओं के चरित्र पर अमर्यादित बयान बाजी करता है. कई सालों से कई बार शिकायत के बावजूद यह व्यक्ति जिला अध्यक्ष पद पर काबिज है. दस-दस रुपये तक की दलाली कर लेता है. हर वक्त लोगों से पैसों की मांग करता है. ऐसे जिला अध्यक्ष ओंकार सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ना किसी भी स्थिति में संभव नहीं है. उन्होंने शीघ्र ही पूरी स्थिति से पार्टी हाईकमान को अवगत कराने की बात भी कही है.

Advertisement

इन आरोपों पर ओंकार सिंह का कहना है कि वे महिलाओं को मातृ शक्ति मानते हैं और कभी भी उनका अपमान नहीं किया. फरहा नईम द्वारा उन पर आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं. अगर उनके पास कोई सबूत है तो पेश करें. उन्होंने कहा कि फरहा नईम ने बसपा प्रत्याशी मुस्लिम खान से सैटिंग कर ली है, इसलिए उन पर अनर्गल आरोप लगा रही हैं.

Advertisement
Advertisement