बीजपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि योगी सरकार में श्रम मंत्री रहते हुए उन्होंने 5 लाख लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया है. इतना ही नहीं मौर्य ने दावा किया कि श्रमिकों के लिए जितना काम 2007 से 2017 तक नहीं हुआ, उतना योगी सरकार के 5 साल में हुआ. वहीं, इस दावे के बाद बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि अगर इतना अच्छा योगी सरकार ने काम किया तो फिर आप सपा में क्यों गए.
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य आजतक के खास कार्यक्रम में हल्ला बोल में शामिल हुए थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने योगी सरकार में श्रम मंत्री रहते हुए 5 साल में क्या क्या किया. इस पर मौर्य ने कहा, श्रम आयोग का 2009 में गठन हुआ था. इसके बाद से 2017 तक सिर्फ 7 लाख श्रमिक लाभार्थी थे. लेकिन योगी सरकार में 2022 तक 1 करोड़ श्रमिक लाभार्थी हुए.
मौर्य ने कहा, जितना पिछले 10 साल में रोजगार नहीं दिया गया. उससे अधिक इस सरकार में दिया गया. हमने पिछले 5 साल में 5 लाख लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाया. इसके अलावा पहले 2017 तक सिर्फ पहले सिर्फ 34 लाख मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हुआ था लेकिन इन 5 साल में 1.30 करोड़ मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया है.
बीजेपी ने साधा स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना
बीजेपी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए पूछा कि जब इतना अच्छा योगी सरकार ने काम किया तो फिर स्वामी प्रसाद मौर्य सपा क्यों गए?
"जितना पिछले 10 साल में रोजगार नहीं दिया गया, उससे अधिक योगी सरकार ने दिया...
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 26, 2022
पहले सिर्फ 7 lac श्रमिक लाभार्थी और 5 साल में 1 cr...
पहले सिर्फ 34 lac मजदूरों का पंजीयन और 5 साल में 1.30 cr..."
अगर इतना अच्छा योगी सरकार ने काम किया तो फिर स्वामी प्रसाद मौर्य सपा क्यों गए?🤔 pic.twitter.com/13IVvHWIRZ