scorecardresearch
 

Lakhimpur Kheri Result: लखीमपुर खीरी में BJP का कब्जा, 8 में से सभी सीटें जीतीं

Lakhimpur Kheri Election Result: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की विधानसभा में सभी सीटें भाजपा ने जीती हैं. बता दें कि यहां तिकुनिया हिंसा के बाद माहौल बदल गया था. लखीमपुर खीरी में चौथे चरण के मतदान में 62.45% मतदान हुआ था.

Advertisement
X
Lakhimpur Kheri Election Result Live Update
Lakhimpur Kheri Election Result Live Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखीमपुर खीरी में हुआ है सबसे अधिक मतदान
  • तिकुनिया हिंसा के बाद बदल गया था माहौल

Lakhimpur Kheri Election Result: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की 8 विधानसभा सीटों में से सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं. यहां की सीटों में पलिया, निघासन, गोला गोरखनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता और मोहम्मदी शामिल हैं.यहां चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान हुआ था. लखीमपुर खीरी में तिकुनिया हिंसा के बाद माहौल बदल गया था. इस हिंसा में 8 लोग मारे गए थे.

लखीमपुर खीरी में चौथे चरण के मतदान में 62.45% मतदान हुआ था. बता दें कि लखीमपुर खीरी में पिछली बार बीजेपी ने सूपड़ा साफ कर दिया था. ऐसे में किसानों को कुचलने वाले कांड के बाद यहां बीजेपी की राह आसान नहीं है. यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की प्रतिष्ठा दांव पर है.

लखीमपुर खीरी जिले की विधानसभा सीटों का हाल

पलिया

यह विधानसभा क्षेत्र खीरी संसदीय क्षेत्र और खीरी जिले का हिस्सा है. यहां 6 उम्मीदवार चुनाव लड़े. इनमें 5 पुरुष और 1 महिला शामिल रहीं. यहां भाजपा ने हरविंदर कुमार साहनी उर्फ रोमी साहनी को मैदान में उतारा, वहीं समाजवादी पार्टी ने प्रीतिंदर सिंह कक्कू पर दांव खेला. बसपा से डॉ. जाकिर हुसैन, 'आप' से ललित वर्मा और कांग्रेस से रिसाल अहमद मैदान में रहे. पलिया विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरविंदर सिंह साहनी रोमी ने जीत दर्ज की है.

Advertisement

निघासन

इस विधानसभा क्षेत्र में इस बार 7 उम्मीदवार मैदान में रहे. यहां से समाजवादी पार्टी से आरएस कुशवाहा चुनाव मैदान में थे. वहीं भाजपा ने शशांक वर्मा पर दांव आजमाया. कांग्रेस से अटल शुक्ला और बसपा से आरए उस्मानी चुनाव मैदान में उतरे. निघासन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शशांक वर्मा ने चुनाव जीत लिया है. 

गोला गोकर्णनाथ

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र में 7 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद गिरी को चुनाव में उतारा. वहीं समाजवादी पार्टी ने विनय तिवारी पर दांव खेला. वहीं कांग्रेस प्रहलाद पटेल तो बसपा ने शिखा अशोक कनौजिया को उतारा. गोला विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरविंद गिरी चुनाव जीत गए हैं.

श्रीनगर

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां 9 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 6 पुरुष और 3 महिलाएं थीं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने मंजू त्यागी पर किस्मत आजमाई, वहीं सपा ने राम शरन को मैदान में उतारा. बसपा से मीरा बानो मैदान में रहीं तो कांग्रेस ने चांदनी को मौका दिया. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी मंजू त्यागी चुनाव जीत गई हैं.

धौरहरा

धौरहरा विधानसभा क्षेत्र में 9 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 7 पुरुष और 2 महिलाएं रहीं. भाजपा यहां विनोद शंकर पर किस्मत आजमा रही थी, वहीं समाजवादी पार्टी ने वरुण सिंह को मैदान में उतारा. बसपा की बात करें तो आनंद मोहन त्रिवेदी चुनाव मैदान में थे. वहीं कांग्रेस से जितेंद्री देवी को उतारा गया. इस विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विनोद शंकर अवस्थी ने चुनाव जीता है.

Advertisement

लखीमपुर

लखीमपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में 12 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 11 पुरुष और 1 महिला शामिल थीं. यहां भाजपा से योगेश वर्मा चुनावी मैदान में रहे. वहीं समाजवादी पार्टी ने उत्कर्ष वर्मा मधुर को उतारा. बसपा की ओर से मोहन बाजपेयी मैदान में थे. कांग्रेस से रविशंकर त्रिवेदी ने चुनाव लड़ा. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी योगेश वर्मा ने चुनाव जीत लिया है.

कस्ता

कस्ता विधानसभा क्षेत्र में 8 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 7 पुरुष और 1 महिला थीं. यहां समाजवादी पार्टी ने सुनील कुमार लाला पर दांव खेला, जब​कि भाजपा ने सौरभ सिंह को उतारा. बसपा से हेमवती देवी और कांग्रेस से राधेश्याम मैदान में थे. कस्ता विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सौरव सिंह सोनू ने चुनाव जीत लिया है.

मोहम्मदी

मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र में 7 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 6 पुरुष और 1 महिला शामिल रहीं. भाजपा से यहां लोकेंद्र प्रताप सिंह चुनावी मैदान में थे. सपा से दाउद अहमद चुनावी मुकाबले में थे. वहीं बसपा ने शकील अहमद और कांग्रेस से रीतू सिंह चुनावी मैदान में रहे. मोहम्मदी सीट से बीजेपी प्रत्याशी लोकेंद्र प्रताप सिंह चुनाव जीत गए हैं.

Advertisement
Advertisement