उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले की एक विधानसभा सीट है कल्याणपुर विधानसभा सीट. कल्याणपुर नगर के नाम पर इस विधानसभा सीट का नाम कल्याणपुर विधानसभा सीट है. कल्याणपुर नगर कानपुर से दिल्ली को जोड़ने वाले जीटी रोड पर करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है. इस विधानसभा सीट के लिए यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
कल्याणपुर विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो कभी कांग्रेस का गढ़ रही ये विधानसभा सीट बाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मजबूत किला बन गई. इस विधानसभा सीट से 1977 में जेएनपी की पुष्पा तलवार, 1980 और 1985 में कांग्रेस के रामनारायण पाठक, 1989 में जनता दल के भूधर नारायण मिश्रा, 1991, 1993, 1996, 2002 और 2007 में यानी लगातार पांच बार बीजेपी के टिकट पर प्रेम लता कटियार विधायक निर्वाचित हुईं. 2012 में समाजवादी पार्टी (सपा) के सतीश कुमार निगम ने बीजेपी की प्रेम लता कटियार को हरा दिया था.
2017 का जनादेश
कल्याणपुर विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा ने अपने निवर्तमान विधायक सतीश कुमार निगम को ही चुनाव मैदान में उतारा था. सपा के सतीश कुमार निगम को बीजेपी के टिकट पर उतरीं नीलिमा कटियार ने 23342 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दीपू कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
कल्याणपुर विधानसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां हर जाति-वर्ग के लोग रहते हैं. कल्याणपुर विधानसभा सीट की गिनती उन सीटों में होती है जहां अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की तादाद अधिक है. इस विधानसभा क्षेत्र में सामान्य वर्ग के साथ ही दलित मतदाता भी सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
कल्याणपुर विधानसभा सीट से विधायक बीजेपी की नीलिमा कटियार इस सीट से पांच बार विधायक रहीं प्रेम लता कटियार की बेटी हैं. नीलिमा का दावा है कि उनके कार्यकाल में इलाके का चहुंमुखी विकास हुआ है. बीजेपी ने इस दफे भी नीलिमा कटियार को ही मैदान में उतारा है. बीजेपी की नीलिमा के सामने सपा ने सतीश कुमार निगम पर ही भरोसा जताया है.