scorecardresearch
 

ओवैसी का मोदी-योगी पर हमला, PM से पूछा- सेंट्रल विस्टा गए, जब लाशें बहीं तब कहां थे?

असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को बहराइच में थे. यहां नानपारा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नानपारा की विधायक बीजेपी की हैं और उनके पति सपा में हैं, क्या ये सपा-बीजेपी का गठबंधन नहीं है?

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. (फाइल फोटो-PTI)
असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बहराइच में थे असदुद्दीन ओवैसी
  • जनसभा को किया संबोधित

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) यूपी चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं. ओवैसी गुरुवार को बहराइच पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब कोरोना की दूसरी लहर आई तब योगी सरकार (Yogi Government) ने डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की, जिससे लोगों की जान गई. 

ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर हमला करते हुए कहा, 'मार्च से जुलाई में जब कोरोना की दूसरी लहर आई, तब लोग ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे. डॉक्टरों को पोस्ट नहीं किया गया, इससे लोगों की जान चली गई. यूपी के गरीबों की जान नहीं बचा सके इसलिए पानी में बहा दिया. अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां नहीं थीं तो पानी में छोड़ दिया.'

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए जो बाइडेन (Joe Biden) नहीं आए. ओवैसी ने पीएम मोदी के सेंट्रल विस्टा साइट का दौरा करने पर सवाल उठाते हुए पूछा, 'जब यूपी में लाशें बह रही थीं, तब आप कहां थे?'

ये भी पढ़ें-- शिवसेना ने ओवैसी को बताया BJP का अंगवस्त्र, कहा- यूपी चुनाव तक पता नहीं क्या-क्या देखना पड़ेगा

Advertisement

ओवैसी ने 'अब्बा जान' पर मचे सियासी घमासान पर तंज कसते हुए कहा, 'सीएम कहते हैं कि अब्बा जान कहने वालों को राशन मुफ्त मिलता है. अगर ऐसा है तो यूपी में 4 लाख मौतें भुखमरी से क्यों हो गईं? राशन कार्ड बना नहीं है और अब्बा जान वालों को राशन डकारने की बात कहते हैं.' उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नानपारा की विधायक बीजेपी की हैं और उनके पति सपा में है, क्या ये बीजेपी और सपा का गठबंधन नहीं है.

गोरखपुर में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत होने पर भी ओवैसी ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, 'गोरखपुर में गोली मार दी गई. विधवा से कहा कि 10 लाख लेलो. नौकरी ले लो. क्या यही जान की कीमत है? सरकार ये ठोक दो की पॉलिसी छोड़ दो.'

ओवैसी ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा, 'हमें वोट कटवा कहते हैं. हम पर वोट बांटने के आरोप लगाते हैं. जब हम लड़े ही नहीं तो वोट कहां से कट गया. राहुल गांधी अमेठी में कैसे हार गए? यादव परिवार के तीन लोग कैसे हार गए? सपा-बसपा को तो मुसलमान ने वोट दिया, पर इनका हिंदू वोटर बीजेपी में चला गया.'

ओवैसी ने कहा कि उनका मकसद यूपी में मुसलमानों की लीडरशिप तैयार करना है. उन्होंने कहा कि हम अपने हक के लिए लड़ेंगे. सबने हमारे साथ धोखा किया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement