बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व वरिष्ठ राजद नेता अखिलेश सिंह सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने शनिवार को राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
अखिलेश सिंह बिहार में प्रभावशाली भूमिहार जाति से आते हैं और संप्रग 1 सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. अखिलेश ने कुछ समय पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उन्हें और समर्थकों को पार्टी में शामिल करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था कि वह गया, जहानाबाद, अरवल और भोजपुर में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
शनिवार को राजद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पटना में संवाददाताओं से कहा था कि, ‘मैं कुशासन बाबू लालू प्रसाद और सुशासन बाबू नीतीश कुमार दोनों को देखा है जिन्होंने उच्च वर्ग की आवाज पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसलिए मैंने राजद को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया जो जात पंथ से अलग हट कर सभी राजनीतिक नेताओं को सम्मान देती है.’