scorecardresearch
 

'पायलट हिमाचल के ऑब्जर्वर थे और गहलोत गुजरात के', प्रमोद कृष्णम के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

एक तरफ हिमाचल प्रदेश चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तो वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर सियासी हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सचिन पायलट ऑब्जर्वर की भूमिका में थे, जबकि गुजरात में यही काम अशोक गहलोत कर रहे थे.

Advertisement
X
आचार्य प्रमोद कृष्णम (File Photo)
आचार्य प्रमोद कृष्णम (File Photo)

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. नतीजों के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनानी शुरू कर दी हैं. ऐसे में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के नतीजों की तुलना करते हुए कटाक्ष किया है. उन्होंने ये कटाक्ष राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर किया है.

प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट करते हुए कहा, 'युवा नेता सचिन पायलट हिमाचल के ऑब्जर्वर थे और हमारे अनुभवी नेता अशोक गहलोतजी गुजरात के, आगे मुझे कुछ नहीं कहना है.' दोनों राज्यों के नतीजों के बीच प्रमोद कृष्णम के इस बयान को अशोक गहलोत पर निशाने की तरह देखा जा रहा है. इससे पहले भी प्रमोद कृष्णम कांग्रेस पर निशाना साधते आए हैं.

हाल ही में उन्होंने फुटबॉल मैच देख रहे राहुल गांधी के वीडियो को लेकर भी तंज कसा था. उन्होंने कहा था 'MCD का 'रिजल्ट' भी देखना चाहिए.' इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ-साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल समेत कई कांग्रेस नेता फुटबॉल वर्ल्ड कप का मैच देखते नजर आ रहे थे.

दरअसल, प्रमोद कृष्णम का ट्वीट MCD चुनाव के नतीजों के बाद आया था. एमसीडी के नतीजों में आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी, जबकि भाजपा दूसरे नंबर पर रही थीसाथ कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटें मिलीं थी. इन MCD चुनावों में आप को 134 और भाजपा को 104 सीटें मिलीं थीं, जबकि अन्य के खाते में 3 सीटें आईं थीं. इसके बाद ही प्रमोद कृष्णम ने तंज करते हुए कांग्रेस पर ट्वीट किया था.

Advertisement

2019 में कांग्रेस से ही चुनाव लड़े थे आचार्य प्रमोद

बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम वैसे तो हिंदू घर्मगुरू हैं लेकिन उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. लेकिन अब वे हर दल के नेताओं पर तंज कसते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement