नाम: जय कुमार सिंह
पिताः बैकुंठ सिंह
पार्टीः जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू)
प्रत्याशीः दिनारा
उम्रः 46 साल
शिक्षाः B.E.(सिविल)
पेशाः राजनीति
दिनारा विधानसभा: यहां वर्तमान में जेडीयू नेता जय कुमार सिंह विधायक हैं. इन्होंने 2010 में दिनारा सीट पर सीता देवी सुंदरी को 16,610 मतों के अंतर से मात देकर जीत हासिल की थी. सीता देवी सुंदरी 2005 में बिहार चुनाव में दिनारा की विधायक चुनी गईं थीं.