scorecardresearch
 

इंदिरा के हत्यारे का बेटा बीएसपी में शामिल

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह का बेटा सरबजीत सिंह खालसा ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जॉइन कर लिया है.

Advertisement
X

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह का बेटा सरबजीत सिंह खालसा ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जॉइन कर लिया है.

शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की टिकट पर साल 2007 में बठिंडा से लोकसभा चुनाव लड़ने और हारने वाले सरबजीत बीएसपी की पंजाब इकाई के प्रमुख प्रकाश सिंह जंदाली और अन्य नेताओं की उपस्थिति में बीएसपी में शामिल हुए.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि बीएसपी आगामी लोकसभा चुनावों में फतेहगढ़ साहिब सुरक्षित सीट से सरबजीत को अपना प्रत्याशी बना सकती है.

सरबजीत ने संपर्क किये जाने पर बताया कि इस बारे में बीएसपी नेतृत्व को फैसला करना है. यह पूछे जाने पर कि वह बीएसपी में शामिल क्यों हुए, उन्होंने कहा कि यह दलितों की पार्टी है.

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी के सुरक्षाकर्मियों बेअंत सिंह और सतवंत सिंह ने 31 अक्तूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी थी. बेअंत सिंह को अन्य सुरक्षाकर्मियों ने वहीं ढेर कर दिया था. जबकि सतवंत सिंह को सजा-ए-मौत मिली और फांसी पर लटकाया गया.

Advertisement
Advertisement