उत्तर प्रदेश में सपा के नवनिर्वाचित प्रवक्ता और लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव की जुवान गुरुवार को फिसल गई. उन्होंने अपने बयान में चुनाव आयोग को ही कठघरे में खड़ा कर दिया.
उन्होंने कहा कि बिल्कुल शांत तरीके से और निष्पक्ष चुनाव होगा. लेकिन चुनाव आयोग ही गड़बड़ी फैलाये तो हम कुछ नहीं कह सकते. हमारी सरकार पूरी निष्पक्षता से चुनाव लड़ेगी.
यादव से चुनाव आयोग द्वारा कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए जाने से जुड़ा सवाल पूछा गया था.