बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने अपने भाई तथा विक्रम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे सुभाष यादव को अपना दुश्मन बताया है.
पटना के बिहटा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राबड़ी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य और अपने भाई सुभाष यादव को अपना दुश्मन बताया.
राबड़ी ने बिहार विधानसभा चुनाव में राजद-लोजपा गठबंधन के भारी बहुमत से विजयी होने का दावा करते हुए कहा कि सुभाष से राजद-लोजपा उम्मीदवार को कोई खतरा नहीं है और अब वह (सुभाष यादव) गोपालगंज में जाकर खेती-बारी करेंगे.
उल्लेखनीय है कि हाल में राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सुभाष इसबार विधानसभा चुनाव में विक्रम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.