धोरों की धरती... राजस्थान में 25 नवंबर यानी शनिवार को चुनाव होना है. राजस्थान की सत्ता कौन संभालेगा, इसके लिए शनिवार को फैसला EVM में कैद हो जाएगा. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन मतदान 199 सीटों पर होगा. श्रीगंगानगर की करणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कोनूर का निधन हो गया है. 199 विधानसभा क्षेत्रों में 5,25,38,105 मतदाता हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत ने कई चुनावी बैठकें कीं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के लिए चुनाव अभियान का नेतृत्व किया. उन्होंने बीकानेर और जयपुर में रोड शो भी किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश) और हिमंत बिस्वा सरमा (असम) सहित अन्य ने भी विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 200 में से 199 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण इस क्षेत्र में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. राजस्थान में कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं, उनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं.
कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल अंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, अशोक चांदना और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कई नेता चुनावी मैदान में हैं. वहीं, पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं.
बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा, गुर्जर नेता दिवंगत किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला चुनावी ताल ठोक रहे हैं.
बीजेपी ने दलबदलू कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और 6 लोकसभा और एक राज्यसभा सदस्य सहित 59 विधायकों को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने 7 निर्दलीय और एक भाजपा की शोभारानी कुशवाह सहित 97 विधायकों को मैदान में उतारा है, जिन्हें पिछले दिनों बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था.
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले प्रमुख चेहरों में से एक नागौर से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा हैं, जो विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. आरएलपी चन्द्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व वाली आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में कुल 36,101 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा, "शहरी इलाकों में कुल 10,501 और ग्रामीण इलाकों में 41,006 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी. इन मतदान केंद्रों की निगरानी जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष से की जाएगी. राज्यभर में मतदान के लिए 65,277 बैलेट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और रिजर्व सहित 67,580 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 6287 माइक्रो ऑब्जर्वर और 6247 रिजर्व सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं, जो मतदान दलों के साथ लगातार समन्वय स्थापित कर किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत समाधान करेंगे.
राजस्थान में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों की तैनाती की गई है. जबकि CAPF की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं.