scorecardresearch
 
Advertisement

कैप्टन की नजदीकियों की वजह से उठाना पड़ा खामियाजा? देखें क्या बोले Manish Tiwari

कैप्टन की नजदीकियों की वजह से उठाना पड़ा खामियाजा? देखें क्या बोले Manish Tiwari

कांग्रेस सांसद और पूर्व मंत्री मनीष तिवारी को कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं दी. इससे सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ कि क्या कैप्टन की नजदीकियों की वजह से ये खामियाजा उठाना पड़ा? चंडीगढ़ में आयोजित आजतक के खास इवेंट पंचायत आजतक पंजाब में मनीष तिवारी ने शिरकत की और इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बार-बार घूमकर बात इसी पर आ जाती है. 2020 में जब खत लिखा गया था और कुछ बदलावों की मांग की गई थी तभी से तनाव था और वो तनाव आज भी जारी है. और बाकि लोगों की तरह मैं कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुछ कहूं, ऐसा नहीं हो सकता, इसके लिए कोई सूची से निकाले तो ये उनका दायित्व है. देखें वीडियो.

Congress MP and former minister Manish Tiwari were not given a place in the list of star campaigners on Congress. Was it because close proximity to Captain Amarinder Singh? Manish Tiwari said that if someone removed him from the list, it is his responsibility. Watch the video.

Advertisement
Advertisement