Zira Vidhan Sabha Seat: पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यहां फिरोजपुर की जीरा विधानसभा सीट (Zira Assembly Seat) पर चुनावी दंगल जारी है. सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. बीते चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलबीर सिंह जीरा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अकाली दल के प्रत्याशी हरी सिंह जीरा को मात दी थी. लेकिन इस बार वोटर क्या मन बना रहे हैं. ज़ीरा विधानसभा सीट से कौन सत्ता के गलियारे तक पहुंचेगा.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
फिरोजपुर की ज़ीरा विधानसभा सीट पर 1957 से ही विधानसभा चुनाव लड़े जा रहे हैं. मोटे तौर पर नतीजों की बात करें, तो यहां मिला-जुला रुझान ही रहा है. लेकिन फिर भी यहां से शिरोमणि अकाली दल ने सबसे ज्यादा बार इस सीट से जीत हासिल की है. उधर 2012 में इस सीट से शिरोमणि अकाली दल के हरि सिंह चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने कांग्रेस के नरेश सिंह को हराया था.
2017 का जनादेश
फिरोजपुर की ज़ीरा विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस ने कुलबीर सिंह जीरा को मैदान में अपनी पार्टी के टिकट से उतारा था. उन्हें 69,899 वोट मिले. वह चुनाव जीते. उन्होंने इस सीट पर अकाली दल के प्रत्याशी हरि सिंह जीरा को हराया था. बता दें कि हरि सिंह को 46,828 वोट मिले थे. वह दूसरे नंबर पर रहे थे. तीसरे नंबर पर 30,947 वोट हासिल कर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह रहे थे.
सामाजिक ताना-बाना
जीरा एक छोटा शहर है. इस सीट का ऐतिहासिक तौर धार्मिक समीकरण नहीं है. ना ही इस सीट का आर्थिक महत्व है. इस विधानसभा में 1,78,012 कुल वोटर हैं. जबकि वर्ष 2017 में 1,50,751 मतदाताओं ने वोट डाले थे. यहां से लोगों ने कुलबीर सिंह जीरा को विधायक बनाया. इनके पिता इंद्रजीत सिंह जीरा शिरोमणि अकाली दल से दो बार विधायक रह चुके हैं.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
कुलबीर सिंह जीरा (41) के बारे में कहा जाता है कि पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत कई बड़े मंत्रियों से उनकी नजदीकी है. लेकिन जीरा के लोगों के मुताबिक कुलबीर सिंह ने कोई बड़े विकास कार्य नहीं किए. लोगों का कहना है कि सत्ता में आने से पहले कुलबीर सिंह जीरा ने लोगों से वादा किया था कि उनके शहर की बड़ी समस्याएं दूर करेंगे, लेकिन आज भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है. उन्होंने विकास के नाम पर एक चौक बनवाया है. शिक्षा के लिए कुछ स्मार्ट स्कूल बनवाए हैं, लेकिन स्वास्थ्य के लिए कुछ खास काम नहीं किया है. विधायक जीरा के परिवार में उनकी पत्नी मनमीत कौर जीरा के अलावा दो पुत्र हैं. विधायक जीरा अच्छी खासी संपत्ति के मालिक हैं. (रिपोर्टः अक्षय गलहोत्रा)