
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को पठानकोट पहुंचे. अपनी जनसभा की शुरुआत में पीएम मोदी ने जयंती पर संत रविदास को याद किया. आगे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. रैली में पीएम मोदी ने जनता से यह भी कहा कि अगर एक कड़वी बात बताऊं तो बुरा तो नहीं लगेगा ना? आगे पीएम ने कहा कि जिस तरह देश के अलग-अलग राज्यों में जनता ने उनको सेवा का मौका दिया, पंजाब ने इस तरह उनको मौका नहीं दिया है.
मोदी ने पठानकोट की जनसभा में कहा कि मैं यहां आया करता था. आपकी रोटी खाकर मैं बड़ा हुआ, जिस तरह से मुझे, बीजेपी को अनेक राज्यों में सेवा करने का मौका मिला, वैसा मौका पंजाब में नहीं मिला है. पहले पंजाब में हम छोटे पार्टनर, छोटे दल के रूप में थे. हमने अपनी पार्टी का नुकसान करके पंजाब के भले को प्राथमिकता दी थी.
यह भी पढ़ें - Ravidas Jayanti पर दिल्ली के रविदास मंदिर पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, श्रद्धालुओं संग कीर्तन में बजाया मंजीरा
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे पांच साल आपकी सेवा करने का मौका दीजिए, मैं आपको भरोसा देता हूं कि किसानी, व्यापार को बढ़ाया जाएगा. गरीब, मजदूरों का भला किया जाएगा.
पीएम मोदी ने किया पंजाबियत और सियायत का जिक्र
जनसभा में मोदी ने कहा कि पठानकोट की ये धरती वीरों की धरती है. यहां घर-घर से नौजवान देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर सेवा दे रहे हैं. इसी धरती से गुरुओं ने सिख धर्म को भी विस्तार दिया. लेकिन सरकार अगर संस्कारों के खिलाफ चलने वालों की हो तो वो विरासत और पहचान, दोनों को मिटाने के लिए लग जाती है.
मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले की बरसी पर भी कांग्रेस के लोग अपनी पाप-लीला को बंद नहीं कर पाए. वो हमारी सेना की बहादुरी का फिर से सबूत मांग रहे हैं. मैं वीर जवानों और पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देकर कांग्रेस के मुंह पर ताला लगा दिया है.
पीएम ने कहा कि 20 फरवरी को पंजाब की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भाजपा को, एनडीए को वोट देना है. 20 फरवरी को पंजाब में शांति और अमन के लिए भाजपा को वोट देना है. 20 फरवरी को पंजाब के विकास के लिए भाजपा को वोट देना है. वह बोले कि बीजेपी पंजाब को पंजाबियत की नज़र से देखती है, वहीं बाकी दल पंजाब को सियासत के चश्मे से देखते हैं. यहां पीएम ने करतारपुर साहिब कॉरिडॉर का भी जिक्र किया.
योगी सरकार ने 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दीं: PM मोदी
उधर, यूपी के सीतापुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान PM ने कहा, 2007-2017 तक के बीच 10 साल में इन्होंने 2 लाख से भी कम सरकारी नौकरियां यूपी के युवाओं को दी थीं. योगी जी सरकार ने 5 साल में 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं. घोर परिवारवादियों की सरकार में नौकरियां किस तरह मिलती थीं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं. उन्होंने कहा कि सीतापुर के किसान कभी नहीं भूल सकते कि कैसे गन्ना बेचने आए किसानों पर मिल के फाटक के सामने लाठियां बरसाई गई थीं. इनका ट्रैक रिकॉर्ड गन्ना फैक्ट्रियों को बंद करने का भी रहा है. योगी सरकार नई गन्ना फैक्ट्रियां भी लगा रही हैं और पुरानी फैक्ट्रियों की क्षमता भी बढ़ा रही है.

यूपी में बीजेपी के चुनावी प्रचार को धार देने पहुंचे पीएम मोदी ने आगे कहा, वोकल फॉर लोकल बोलने पर भी विपक्ष के नेताओं को दुख होता है, क्योंकि वोकल फॉर लोकल बोलने से क्रेडिट मोदीजी को योगी जी को मिलेगा. घोर परिवारवादियों की सोच ने वर्षों तक अपने कारीगरों के हुनर पर बल देने के बजाए, विदेश से आयात पर बल दिया. उन्होंने आगे कहा कि आज हम लोकल के वोकल होने की बात कर रहे हैं, इसके पीछे यही हमारा प्रयास है, हमारी कोशिश है कि देश में अधिक से अधिक उत्पादन हो, रोजगार के अधिक से अधिक अवसर बने.
'आएगी तो भाजपा ही'
उन्होंने कहा कि यूपी का विकास वो लोग नहीं कर सकते जो दंगाइयों को, गुंडों को, माफिया को बढ़ावा देते हों. उत्तर प्रदेश के जागरूक लोग इस बात को जानते हैं. इसलिए तो वो कह रहे हैं- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही. उन्होंने कहा कि दंगावादी, आप लोगों को बांटने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपको एकजुट रहना है. याद रखिए, पहले मतदान, कमल निशान, फिर दूसरा कोई काम. पीएम ने कहा कि 2017 के पहले खनन माफिया और भूमाफिया का ही राज चलता था. माफियावादियों को तब बार-बार बाढ़ से जूझते सीतापुर की चिंता क्या कभी हो सकती है क्या, जो लूटने में लगे हैं.
'गुंडाराज पर बराबर कंट्रोल'
इस दौरान PM मोदी ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है- दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर बराबर कंट्रोल, पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता और बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा, गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम और केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम. उन्होंने जनता से कहा कि मैं आपकी तरह ही एक गरीब परिवार से आया हूं, मैंने गरीबी के भाषण नहीं सुने, मैं गरीबी जी कर आया हूं और गरीब की जिंदगी क्या होती है, इससे गुजरकर मैं आपके बीच पहुंचा हूं. डबल इंजन की सरकार डबल शक्ति से यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए, गरीब को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है. गरीब, पिछड़े, दलित भाई-बहनों का सपना था कि उनके पास भी अपना घर हो. भाजपा सरकार ने 5 साल में यूपी में 34 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दिए हैं.