scorecardresearch
 

'हमारी लड़ाई तुमसे नहीं, BJP से...' बागी नेता का सामने आया वीडियो, कांग्रेस प्रत्याशी को देते दिखे शुभकामनाएं

MP Assembly Elections 2023: मुरैना विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. भाजपा के पूर्व विधायक रघुराज कंसाना इस बार फिर मैदान में ताल ठोक रहे हैं तो उनका खेल बिगाड़ने भाजपा के बागी पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राजेश सिंह बसपा के टिकट पर मैदान में हैं. कांग्रेस ने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर पर दांव खेला है.

Advertisement
X
कांग्रेस प्रत्याशी से बातचीत करते हुए रुस्तम सिंह.
कांग्रेस प्रत्याशी से बातचीत करते हुए रुस्तम सिंह.

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव प्रचार परवान चढ़ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों में एक-दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग तेज होती जा रही है. एक-दूसरे पर किसी भी तरह के बयानबाजी से प्रत्याशी पीछे नहीं हठ रहे. कोई किसी को हराने के लिए बागी हो गया तो कोई किसी की जमीन खिसकने की बात कहा रहा है.  

मुरैना विधानसभा सीट से यूं तो कई प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय फंस गया है. भाजपा से पूर्व विधायक रघुराज कंसाना मैदान में ताल ठीक रहे हैं तो उनका खेल बिगाड़ने भाजपा के बाग़ी पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बेटे राजेश सिंह हाथी की सवारी कर ताल ठोक चुके हैं. कांग्रेस ने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर पर दांव खेला है. तीनों ही प्रत्याशी अपनी जीत की हुंकार भर रहे हैं. 

अभी हाल ही में भाजपा के बागी पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह का एक वीडियो सामने आया है. जनसंपर्क के दौरान रास्ते में मिले कांग्रेस प्रत्याशी को रुस्तम उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. कह रहे हैं- हमारी लड़ाई तुमसे नहीं, भाजपा से और उसके प्रत्याशी रघुराज कंसाना से है. हमको बताना है कि उसकी जगह कहां है और हम कहां हैं. हम तो रघुराज और भाजपा को हराने खड़े हुए हैं. देखें Video:-
 

Advertisement

भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंसाना ने तीखा जवाब देते हुए कहा, रुस्तम सिंह ने भाजपा में रहते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं का शोषण किया है. कार्यकर्ता अब भाजपा को जिताकर जवाब देंगे. भाजपा के बाद उनका अस्तित्व नहीं है. रघुराज ने कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला करते हुए बोला, वह तो BSP का डमी कंडीडेड है. उसका तो 3 दिसम्बर के बाद नामोनिशान नहीं मिलेगा. देखें Video:-

 

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा,  रघुराज कंसाना ने अभी तक राजनीति सिर्फ़ सिंधिया की जुलामी करते हुए की है. मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं. किसान कांग्रेस का अध्यक्ष भी हूं. रुस्तम सिंह ने ही स्पष्ट किया ही कि वह सिर्फ रघुराज को हराने के लिए मैदान में बीएसपी से आए हैं. रघुराज कुछ दिन बाद ढूंढने से नहीं मिलेंगे. देखें Video:-

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement