scorecardresearch
 

रितेश पांडे और अक्षरा सिंह के साथ भोजपुरी और पंजाबी में भी देखिए चुनाव नतीजे लाइव आजतक पर

आजतक ने भी इस खास दिन के लिए खास तैयारी की है. मतगणना के दौरान आप इस रिजल्ट को अपनी दो फेवरेट भाषाओं में सुन और देख सकते हैं. ये दो भाषाएं हैं भोजपुरी और पंजाबी. मतगणना के दिन आजतक पर अपनी दो पसंदीदा भाषाओं भोजपुरी और पंजाबी में चुनावी रिजल्ट देखना मिस न करें. 

Advertisement
X
आजतक की खास पेशकश, भोजपुरी-पंजाबी में होगी मतगणना की कवरेज
आजतक की खास पेशकश, भोजपुरी-पंजाबी में होगी मतगणना की कवरेज

लोकसभा इलेक्शन 2024 के मद्देनजर वोटिंग हो चुकी है. एग्जिट पोल आ चुके हैं, अनुमान लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसी के साथ इंतजार है तो बस फाइनल रिजल्ट का. अब से कुछ घंटों बाद ही आ जाएगी 4 जून की तारीख और फिर शुरू होगा मतगणना का सिलसिला, जो ये बताएगा कि आखिर जनादेश किसके पक्ष में है. 

आजतक ने भी इस खास दिन के लिए खास तैयारी की है. मतगणना के दौरान आप इस रिजल्ट को अपनी दो फेवरेट भाषाओं में सुन और देख सकते हैं. ये दो भाषाएं हैं भोजपुरी और पंजाबी. मतगणना के दिन आजतक पर अपनी दो पसंदीदा भाषाओं भोजपुरी और पंजाबी में चुनावी रिजल्ट देखना मिस न करें. 

कितने बजे से देख सकेंगे नतीजे?

बता दें कि आजतक भोजपुरी पर नॉन स्टॉप कवरेज होगी. इसके लिए आप सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.

आजतक भोजपुरी की लाइव स्ट्रीमिंग पर बतौर होस्ट आपके फेवरेट सितारे नजर आएंगे. जिनमें दमदार (प्रसिद्ध बनारसी कवि), अक्षरा सिंह (भोजपुरी अभिनेत्री), रितेश पांडेय (भोजपुरी गायक) और आशुतोष चतुर्वेदी भी शामिल रहेंगे. 

पंजाबी भाषा में भी होगी कवरेज

ठीक इसी तरह आजतक पंजाबी पर भी नॉन स्टॉप कवरेज होगी. इसके लिए भी आप सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. इसमें बतौर होस्ट विक्रांत गुप्ता, निखिल नाज और नवजोत रंधावा दिखाई देंगे.

Advertisement

बता दें कि आजतक अपने दर्शकों के लिए विशेष मौकों पर ऐसे इनोवेशन करता रहा है. सटीक खबरों को लुभावने तरीकों के साथ पेश करते हुए अपने सुधी दर्शकों तक हर सही जानकारी को सबसे तेज पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. ये स्पेशल कवरेज आप aajtak.in और आजतक के यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement