उत्तर प्रदेश के बांदा में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तरह- तरह के स्वीप कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उसी क्रम में बांदा के स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने नाटक, गीतों के माध्यम से वोटरों को आने वाली 20 मई को ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील की.
SDM ने बताया कि इस बार जिले के प्रत्येक बूथ में धूप से बचने के लिए शेड और छोटे बच्चों के लिए खेलने की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा हर बूथ में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. जिससे मतदाता वोट डालने के बाद अपनी सेल्फी सोशल मीडिया में अपलोड कर सकें. बता दें जिला प्रशासन द्वारा 85% वोटिंग की अपील रखी गई है.
बांदा चित्रकूट लोकसभा 48 पर 20 मई को होगी वोटिंग
दरअसल बांदा चित्रकूट लोकसभा 48 में आने वाली 20 मई को वोटिंग होनी है, जिसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा लगातार स्वीप के कार्यक्रम किए जा रहे हैं. उसी क्रम में अतर्रा तहसील क्षेत्र में इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया.
बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, चुनाव गीत के माध्यम से वोटरों को वोट देने की अपील की. बच्चों ने गीत के माध्यम से वोट की अहमियत बताई और कहा कि सबको वोट देने जाना है. उठ जाओ अब घर से निकलो, बूथ पर बटन दबाना है, सक्षम जनप्रतिनिधि चुनना है.
बांदा में जिला प्रशासन द्वारा पद्मश्री उमाशंकर पांडेय को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया. जो वोटरों को लगातार आने वाली 20 मई को वोट करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं की अलग से व्यवस्था की गई है. जो बुजुर्ग मतदाता है उनके लिए घर से वोटिंग की व्यवस्था की गई है.
पोलिंग बूथ पर सेल्फी प्लाइंट के साथ बच्चों के खेलने की व्यवस्था
SDM रावेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार के चुनाव में 85% मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसे लेकर स्वीप के लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं. उसी क्रम में स्कूली बच्चों द्वारा यह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस बार खास बात यह है कि हम हर बूथ पर धूप से बचने के लिए छाए की व्यवस्था कर रहे हैं.
इसके अलावा सेल्फी प्वाइंट और बच्चों के खेलने की व्यवस्था की जाएगी. जिससे मतदाता को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. लोगों से हमारी अपील है सभी मतदान जरूर करें. इसलिए डीएम ने 'बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो बांदा के मतदाता' स्लोगन दिया है.