scorecardresearch
 

बनारस के बाहुबली बृजेश सिंह ने डाला वोट, चुनाव लड़ने की जताई इच्छा... रामचरितमानस की चौपाइयां सुनाकर BJP के लिए मांगे वोट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में बाहुबली बृजेश सिंह ने आज अपनी पत्नी के साथ जाकर वोट डाला. उन्होंने रामचरिमानस की चौपाई सुनाकर BJP के साथ ही पीएम मोदी के लिए वोट मांगे. इसी के साथ बृजेश सिंह ने चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की.

Advertisement
X
वोट डालने के बाद बातचीत करते बृजेश सिंह.
वोट डालने के बाद बातचीत करते बृजेश सिंह.

Varanasi News: माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह ने आज वाराणसी के सोनिया इलाके में आवास के सामने स्थित मतदान केंद्र पर पत्नी अन्नपूर्णा सिंह के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि वह पहले भी मेयर पद के लिए मतदान का प्रयोग कर चुके हैं. वाराणसी में कुछ दिन पहले विद्यापीठ ब्लॉक में एक नुक्कड़ सभा के दौरान बृजेश सिंह पीएम मोदी के लिए रामचरितमानस की चौपाइयां सुनाकर वोट मांगते दिखे थे.

ठाकुर वोट बैंक के साथ ही राजा भैया और धनंजय सिंह की नाराजगी के सवाल पर बृजेश सिंह ने कहा कि हमारा देश हमारा परिवार है. उन्होंने कहा कि परिवार में कुछ मतभेद हो सकता है, लेकिन वोटिंग राष्ट्र के नाम पर ही होगी. इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रयासों के सवाल के जवाब में बृजेश सिंह ने कहा कि 'लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, हमने भी प्रयास किया था.

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव: आखिरी दौर के मतदान में ओडिशा में सबसे सुस्त वोटिंग, जानें 8 राज्यों के ताजा अपडेट

बृजेश सिंह ने कहा कि राजनीति में हैं तो किसकी इच्छा चुनाव लड़ने की नहीं रहेगी. राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए भाजपा और पीएम मोदी को वोट दिया गया है. खास बातचीत में बृजेश सिंह की पत्नी एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह ने कहा कि जहां पर राष्ट्र और बहन बेटियों की रक्षा है, महिलाएं वहीं पर वोट करें.

Advertisement

उन्होंने अपने पति बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने का भी पूरी तरह से समर्थन किया. विपक्ष की ओर से महिला मुद्दों और सुरक्षा के सवाल पर मोदी सरकार को घेरने के जवाब में अन्नपूर्णा सिंह ने बताया कि इसका जवाब ईश्वर ही देंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement