scorecardresearch
 

Uttarakhand Lok Sabha Election Schedule 2024: उत्तराखंड में एक चरण में सम्पन्न होगा चुनाव, जानिए वोटिंग से रिजल्ट की पूरी डिटेल

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. उत्‍तराखंड में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनाव आयोग उत्‍तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
उत्‍तराखंड लोकसभा चुनाव
उत्‍तराखंड लोकसभा चुनाव

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. उत्‍तराखंड में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने आज उत्‍तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. राज्य में एक ही चरण में चुनाव सम्पन्न होंगे. यहां पहले चरण के लिए 19 अप्रैल के दिन वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती चार जून को होगी.  

19 अप्रैल को एक ही चरण में वोटिंग

चुनाव आयोग ने बताया कि देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और 4 जून को मतगणना होगी यानी कि नतीजे आएंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 26 अप्रैल को दूसरे चरण का, 7 मई को  तीसरा चरण, 13 मई को चौथा चरण, 20 मई को पांचवां चरण, 25 को मई छठा चरण और 1 जून को सातवां यानि आखिरी चरण का मतदान होगा. 

पूरा शेड्यूल जानिए 

पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 20 मार्च को , नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च, 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच. 30 मार्च को नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 19 अप्रैल को वोटिंग. 

दूसरे चरण के चुनाव में 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 28 मार्च को, 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल, 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. 

Advertisement

तीसरे चरण के चुनाव में 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 12 अप्रैल मार्च को, 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल, 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 22 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 7 मई  को वोटिंग होगी. 

चौथे चरण के चुनाव में 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 18 अप्रैल मार्च को, 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल, 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच और 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 13 मई  को वोटिंग होगी. 

पांचवें चौथे चरण के चुनाव में 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 26 अप्रैल मार्च को, 3 मई तक नामांकन दाखिल,  4 मई को नामांकन पत्रों की जांच और 6 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 20 मई  को वोटिंग होगी. 

छठे चरण चरण के चुनाव में 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नोटिफिकेशन 29 अप्रैल को, 6 मई तक नामांकन दाखिल,  7 मई को नामांकन पत्रों की जांच और 9 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. 25 मई  को वोटिंग होगी. 

वहीं, सातवें और अंतिम चरण के लिए नोटिफिकेशन 7 मई को जारी किया जाएगा, 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 17 मई को नामांकन वापस लिया जा सकता है. अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. इस चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 

Advertisement

उत्तराखंड में कुल पांच लोकसभा सीटें

उत्तराखंड में कुल पांच लोकसभा सीटें आती है-  हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, गढ़वाल, अल्मोड़ा.  बीजेपी ने पौड़ी से अनिल बलूनी को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि नैनीताल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया है. टिहरी सीट से विजयलक्ष्मी शाह फिर प्रत्याशी हैं. जबकि अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को प्रत्याशी घोषित किया गया है. 

साल 2019 का हाल

साल 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इसमें बीजेपी ने पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी. मोदी लहर में बीजेपी को 60.7 प्रतिशत मत मिले, जो वर्ष 2014 के मुकाबले पांच प्रतिशत अधिक थे. 

नैनीताल सीट से बीजेपी के अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को 339096 वोटों से मात दी थी. वहीं, हरिद्वार सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने 258729 वोट से जीत दर्ज कीथी. 

पौड़ी गढ़वाल सीट पर बीजेपी से तीरथ सिंह रावत ने 302669 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी दी. जबकि, टिहरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राज्य लक्ष्मी शाह ने 300586 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह को मात दी थी. वहीं, अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी अजय टम्टा ने 232986 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को मात दी थी. 

Advertisement

बता दें कि साल 2019 में हुई लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च 2019 को की गई थी. तब उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को मतदान हो गया था. उस दौरान 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement