प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और दोनों को 'शहजादा' बताया. उन्होंने अखिलेश और राहुल पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके लिए अपनी-अपनी पार्टियों का अस्तित्व बचाना ही प्राथमिकता है. धौरहरा में बीजेपी प्रत्याशी रेखा वर्मा के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह कांग्रेस को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे.
उन्होंने विपक्ष पर धर्म के आधार पर अनुसूचित जाति (SCs), अनुसूचित जनजाति (STs) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBCs) के आरक्षण को लूटने की योजना बनाने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा, 'सपा और कांग्रेस के शहजादों के अस्तित्व के लिए तुष्टिकरण की राजनीति अनिवार्य हो गई है. मैं धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा. जब तक मोदी जिंदा है SC, ST और OBC के आरक्षण में कोई चोरी नहीं होने देगा.'
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि कर्नाटक में मुसलमानों को रातोंरात ओबीसी बना दिया गया और उन्हें ओबीसी कोटा से आरक्षण प्रदान किया गया. उन्होंने दावा किया, 'वे (कांग्रेस) अब पूरे देश में वही करना चाहते हैं जो उन्होंने कर्नाटक में किया. वे धर्म के आधार पर एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को लूटना चाहते हैं.' कांग्रेस और इंडिया गुट पर कटाक्ष करते हुए, पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्ष मुसलमानों को 'मोहरे' के रूप में इस्तेमाल करता रहा है. उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम समुदाय अब भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखने के बाद खुद को उनसे (कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल) दूर कर रहा है.
धर्म के नाम पर देश तोड़ने की जमीन तैयार कर रहा विपक्ष: PM
पीएम मोदी ने कहा, 'मुस्लिम समुदाय को भी अहसास हो गया है कि कांग्रेस और इंडिया गुट ने उन्हें मोहरा बनाया. यही कारण है कि मुस्लिम समुदाय भी वोट बैंक की राजनीति के इन ठेकेदारों से खुद को दूर कर रहा है. अब मुस्लिम वोट बैंक बचाने के लिए ये लोग (विपक्ष) नया खेल खेल रहे हैं और खुलेआम तुष्टीकरण कर रहे हैं. बीआर अंबेडकर और भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था. लेकिन कांग्रेस और इंडिया गुट के दल ऐसा करने पर अड़े हुए हैं. उन्हें इस बात का अहसास नहीं है कि वे धर्म के आधार पर एक बार फिर देश को तोड़ने की जमीन तैयार कर रहे हैं.'
प्रधानमंत्री ने इंडिया ब्लॉक पर सत्ता में आने पर वंदे भारत ट्रेन और मुफ्त राशन योजना जैसी सुविधाएं बंद करने की योजना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'मैं सपा और कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं. क्या आप सत्ता में आने के बाद राम मंदिर को अस्पताल में बदल देंगे? काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर पर बुलडोजर चलवाएंगे?' उन्होंने यूपी की पिछली सपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इसने गन्ना किसानों के जीवन में 'कड़वाहट बढ़ा दी' थी. पीएम मोदी ने कहा, 'सपा की सरकार में गन्ना किसानों को वर्षों तक उनकी उपज का भुगतान नहीं मिलता था. अगर भुगतान किया भी जाता था, तो पैसा किश्तों में दिया जाता था. इन सभी कमियों को भाजपा सरकार ने दूर कर दिया है.'
आतंकियों के मुकदमे वापस ले लेती थी सपा सरकार: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गन्ना किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए इथेनॉल उत्पादन पर जोर दे रही है. उन्होंने पिछली यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा और उस पर अपने 10 साल के शासन के दौरान आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की राह में बांधाएं डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'यही स्थिति उत्तर प्रदेश में भी थी. पिछली सपा सरकार में कितने शहरों में आतंकी स्लीपर सेल थे. आतंकी संगठन खुलेआम धमकियां देते थे. जब सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों को पकड़ती थीं तो सपा सरकार उनके मुकदमे वापस ले लेती थी.'
धौरहरा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को होगा मतदान
रैली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ धौरहरा सांसद रेखा वर्मा, लखीमपुर से सांसद अजय मिश्रा टेनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और सीतापुर से बीजेपी उम्मीदवार राजेश वर्मा भी मौजूद थे. धौरहरा में बीजेपी की रेखा वर्मा का मुकाबला सपा के आनंद भदौरिया और बसपा के श्याम किशोर अवस्थी से है. धौरहरा में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है. नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. बता दें कि यूपी में सपा कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. वहीं बीजेपी नीत एनडीए में अपना दल (एस), सुभासपा, रालोद और निषाद पार्टी शामिल हैं. बसपा राज्य में अकेले चुनाव लड़ रही है.