scorecardresearch
 

'इंदिरा रुद्राक्ष पहनकर घूमती थीं, कांग्रेसी उसका तो लिहाज करें...' सनातन विरोधी बयानों पर बोले PM मोदी

डीएमके नेताओं द्वारा सनातन विरोधीटिप्पणियों पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठने की उसकी क्या मजबूरी है? डीएमके का जन्म शायद सनातन के लिए नफरत के साथ हुआ था.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके का जन्म सनातन के लिए नफरत के साथ हुआ था. (ANI Photo)
पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके का जन्म सनातन के लिए नफरत के साथ हुआ था. (ANI Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सनातन विरोधी टिप्पणियों और अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार करने के लिए विपक्षी दलों और उनके नेताओं की आलोचना की. पीएम मोदी ने कहा,' विपक्षी दलों और उनके नेताओं ने एक खास वोट बैंकों को खुश करने के लिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया. दूसरी ओर, मैं सोच रहा था कि मैं इस समारोह के लिए खुद को कैसे योग्य बनाऊंगा.' बता दें कि प्रधानमंत्री 22 जनवरी, 2024 के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान थे.

डीएमके नेताओं द्वारा 'सनातन विरोधी' टिप्पणियों पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से पूछा जाना चाहिए कि 'सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों' के साथ बैठने की उसकी क्या मजबूरी है? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस जिसके साथ कभी महात्मा गांधी जुड़े थे; वह कांग्रेस जिसकी इंदिरा गांधी सार्वजनिक रूप से गले में रुद्राक्ष माला पहनती थीं...कांग्रेस उसका तो लिहाज करे. कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि उसकी क्या मजबूरी है, जो उसे सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना पड़ रहा? क्या ऐसा किए बिना उसकी राजनीति पूरी नहीं होगी? कांग्रेस की मानसिकता में ये कैसी विकृति है- ये कांग्रेस के अंदर ही चिंता का विषय है.'

'DMK का जन्म सनातन के लिए नफरत के साथ हुआ था'

उदयनिधि स्टालिन के बयान के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'डीएमके का जन्म शायद सनातन के लिए नफरत के साथ हुआ था...लेकिन सवाल उनका नहीं है. यह कांग्रेस जैसी पार्टी के बारे में है. क्या इसने अपना मूल चरित्र खो दिया है?...यह देश के लिए चिंता की बात है कि सनातन विरोधियों के साथ बैठना कांग्रेस की मजबूरी है.' पिछले साल सितंबर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने 'सनातन धर्म' की तुलना 'डेंगू' और 'मलेरिया' जैसी बीमारियों से की थी. और कहा था कि सनातन को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए. 

Advertisement

के. अन्नामलाई यंग और डायनामिक लीडर हैं: PM मोदी

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें यंग और डायनामिक लीडर बताया. उन्होंने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी उन सभी को अवसर देती है जो सक्षम हैं. भाजपा का कल्चर विपक्षी पार्टियों की वंशवादी राजनीति के विपरीत है, जो सिर्फ एक परिवार के इर्द-गिर्द केंद्रित रहती हैं.' पीएम मोदी ने कहा कि के. अन्नामलाई तमिलनाडु के युवाओं के बीच एक स्टार बनकर उभरे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की अपनी यात्रा के दौरान उन्हें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और भाजपा इस बार निश्चित रूप से तमिलनाडु में अच्छा प्रदर्शन करेगी. बता दें कि तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर छह चरणों में मतदान होगा संपन्न होगा. अन्नामलाई कोयंबटूर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

'भारत एक गुलदस्ता है जिसमें हर तरह के फूल खिलते हैं'

कांग्रेस पार्टी के इस आरोप पर कि भाजपा विविधता की विरोधी है, पीएम ने कहा, 'भारत एक बहुरत्न वसुंधरा है. भारत विविधताओं का देश है...भारत को टुकड़ों (राहुल गांधी ने भारत को यूनियन ऑफ स्टेट बताया था) के रूप में देखना भारत के प्रति नासमझी का परिणाम है. भारत के किस भाग में भगवान राम के नाम से जुड़े सबसे अधिक गांव हैं? तमिलनाडु में. आप इसे एक अलग इकाई कैसे कह सकते हैं?...वहां विविधता है. नागालैंड का कोई व्यक्ति पंजाब के व्यक्ति जैसा नहीं हो सकता. कश्मीर का कोई व्यक्ति गुजराती जैसा नहीं होगा. विविधता हमारी ताकत है, हमें इसका जश्न मनाना चाहिए. भारत एक गुलदस्ते की तरह है,​ जिसमें हर तरीके के फूल खिलते हैं. यही वह भावना है जिसे बरकरार रखा जाना चाहिए.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement