scorecardresearch
 

राहुल गांधी के DNA पर सवाल उठाने वाले LDF MLA की बढ़ी मुश्किलें, FIR दर्ज

केरल के पलक्कड़ में राहुल गांधी के डीएनए पर सवाल उठाने वाले LDF MLA पी वी अनवर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में केस दर्ज किया है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता गांधी उपनाम से बुलाए जाने के लायक नहीं हैं.

Advertisement
X
विधायक के खिलाफ केस दर्ज
विधायक के खिलाफ केस दर्ज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए जाने के बाद पुलिस ने एलडीएफ विधायक पी वी अनवर के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने विधायक की टिप्पणी को दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में ये केस दर्ज किया है.

बता दें कि पी वी अनवर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को "चौथे दर्जे का नागरिक" बताते हुए कहा था कि उनके डीएनए की जांच की जानी चाहिए. अनवर ने 22 अप्रैल को केरल के पलक्कड़ जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था और कहा था कि कांग्रेस नेता गांधी उपनाम से बुलाए जाने के लायक नहीं हैं.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार (26 अप्रैल) को एलडीएफ विधायक के खिलाफ नट्टुकल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. अनवर पर आईपीसी की धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 (चुनाव के संबंध में वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यह निर्देश वकील बैजू नोएल रोसारियो द्वारा दायर एक शिकायत मिलने के बाद दिया था.

Advertisement

राहुल गांधी के खिलाफ अनवर ने यह टिप्पणी तब की थी जब राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पूछताछ और गिरफ्तारी से छूट मिलने का दावा करते हुए सवाल खड़े किए थे. एलडीएफ विधायक की टिप्पणी को बाद में सीएम विजयन ने उचित ठहराया  था और कहा था कि कांग्रेस नेता आलोचना से परे नहीं हैं.

 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement