scorecardresearch
 

गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल, पप्पू यादव ने पूर्णिया से भरा पर्चा... 'चुनाव दिनभर' के पांच बड़े अपडेट्स

गौरव वल्लभ कांग्रेस का हाथ छोड़कर कांग्रेस के साथ हो लिए हैं. उधर, JMM ने दुमका सीट से प्रत्याशी की घोषणा की है, जिससे स्पष्ट है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, भाभी सीता सोरेन के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे. पप्पू यादव ने भी अपने कहे के मुताबिक पूर्णिया से ही निर्दलीय तौर पर नामांकन भर दिया है, उधर पीएम मोदी ने कूचबिहार रैली में संदेशखाली को लेकर बड़ी बात कही है.

Advertisement
X
 गौरव वल्लभ बीजेपी में हुए शामिल
गौरव वल्लभ बीजेपी में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव की घड़ी आ गई है. टिकट बंटने और कटने का दौर चल ही रहा है तो इसके साथ ही राजनीतिक दलों में आवाजाही भी खूब हो रही है. आज के बड़े राजनीतिक घटनाक्रम भी ऐसे ही रहे. गौरव वल्लभ कांग्रेस का हाथ छोड़कर कांग्रेस के साथ हो लिए हैं. उधर, JMM ने दुमका सीट से प्रत्याशी की घोषणा की है, जिससे स्पष्ट है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, भाभी सीता सोरेन के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे. पप्पू यादव ने भी अपने कहे के मुताबिक पूर्णिया से ही निर्दलीय तौर पर नामांकन भर दिया है, उधर पीएम मोदी ने कूचबिहार रैली में संदेशखाली को लेकर बड़ी बात कही है. पढ़िए 4 अप्रैल की प्रमुख चुनावी खबरें...

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए गौरव वल्लभ, आज ही दिया था पार्टी से इस्तीफा
कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गौरव वल्लभ ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी नेता विनोद तावड़े ने उन्होंने पार्टी की सदस्यता दिलाई. उनके साथ ही बिहार कांग्रेस के नेता अनिल शर्मा और आरजेडी नेता, उपेन्द्र प्रसाद भी बीजेपी में शामिल हुए. इससे पहले अपने कांग्रेस छोड़ने के फैसले पर गौरव वल्लभ ने कहा कि मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर मेरे दिल की सारी भावनाएं उसमें व्यक्त कर दीं हैं. बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा, 'मैंने अपने दिल की सारी व्यथाएं, जिसके बारे में मैं कांग्रेस पार्टी को समय-समय पर कांग्रेस पार्टी को अवगत कराया, वो अपने इस्तीफे में लिखा दिया था. मेरा हमेशा मानना रहा है कि भगवान राम का मंदिर बने और न्यौता मिले और हम न्यौते को ठुकरा दें, कांग्रेस पार्टी यह लिखकर दे दे कि हम नहीं जा सकते, मैं ये नहीं स्वीकार कर सकता हूं.'

भाभी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे हेमंत सोरेन... झारखंड में दुमका सीट से JMM ने किसे बनाया प्रत्याशी
हेमंत सोरेन अपनी भाभी सीता सोरेन के खिलाफ दुमका से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. JMM ने दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी के विधायक नलिन सोरेन दुमका से जबकि दूसरे विधायक मथुरा महतो गिरिडीह से चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, JMM ने गुरुवार को दो सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पार्टी ने झारखंड की गिरिडीह और दुमका लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. JMM ने दुमका लोकसभा सीट से नलिन सोरेन और गिरिडीह के लिए मथुरा प्रसाद महतो का नाम बतौर उम्मीदवार घोषित किया है. जेएमएम के दोनों ही प्रत्याशी मौजूदा दौर के विधायक हैं.नलिन सोरेन दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम विधायक है, जबकि मथुरा प्रसाद महतो धनबाद जिले के टुंडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 

Advertisement


कांग्रेस में आज 5 पावर सेंटर... पार्टी से इस्तीफा देकर संजय निरुपम ने गिनाए ये नाम
लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस छोड़ने वाले महाराष्ट्र के दिग्गज नेता संजय निरूपम ने गुरुवार को गांधी परिवार पर जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पांच पावरसेंटर बन गए हैं. इनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वैचारिक रूप से बिखर गई है और दिशाहीन हो गई है. कांग्रेस पार्टी में इस समय टकराव चल रहा है. उन्होंने कहा, गांधी के सेक्युलरिज्म को नेहरू ने एडॉप्ट किया और नेहरू की धर्मनिरपेक्षता से धर्म ही गायब है. कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम के प्रति लोगों की आस्था पर ही सवाल खड़े कर दिए थे.

'संदेशखाली के गुनहगारों को जेल में काटनी होगी जिंदगी...', बंगाल के कूचबिहार में PM मोदी का TMC पर हमला 
श्चिम बंगाल के कूचबिहार में पीएम मोदी ने आज एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. 2019 में एक रैली को संबोधित करने के लिए मैं इसी मैदान पर आया था, उस समय उन्होंने इस मैदान को आकार में छोटा करने के लिए इसके बीच में एक मंच का निर्माण करवाया था, उस समय मैंने कहा था कि जनता इसका जवाब देगी. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार ममता दीदी ने कोई बाधा नहीं डाली और आज मुझे आप सभी से मिलने का मौका मिला.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में जो विकास हुआ है, वो तो सिर्फ ट्रेलर है. मेरे विरोधी कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, मोदी के लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. पूरे बंगाल और देश ने देखा कि कैसे संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी गई थी. संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो टीएमसी के अत्याचारों की पराकाष्ठा थी. बीजेपी ने तय किया है कि संदेशखाली के गुनहगारों को सजा दिलवाकर रहेंगे. उन्हे अब अपनी जिंदगी जेल में ही काटनी पडे़गी.

कांग्रेस का जयकारा लेकिन निर्दलीय किया नामांकन... पूर्णिया से चुनाव मैदान में उतर गए पप्पू यादव
पप्पू यादव बार-बार यह कह रहे थे कि दुनिया छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ देंगे. महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की ओर से बीमा भारती के पर्चा भरने के बाद भी पप्पू यादव ने लालू यादव से गुहार लगाते हुए कहा था कि मैं लालटेन सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हूं. पप्पू यादव की गुहार काम नहीं आई. आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती के बाद अब पप्पू यादव भी पूर्णिया सीट से मैदान में उतर गए हैं. 

पप्पू यादव ने नामांकन के अंतिम दिन पूर्णिया कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पप्पू यादव ने कांग्रेस के जयकारे लगाए, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आशीर्वाद का भी दावा किया लेकिन नामांकन बतौर निर्दलीय उम्मीदवार किया. पप्पू यादव के मैदान में आ जाने से पूर्णिया की लड़ाई अब त्रिकोणीय हो गई है. पप्पू यादव के नामांकन को लेकर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पप्पू यादव ने दिल्ली पहुंचकर पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने, अपनी पार्टी के विलय का ऐलान कर दिया था लेकिन तकनीकी रूप से अभी तक ऐसा हुआ नहीं था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement