scorecardresearch
 

पहले चरण में 66.14 तो दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान... चुनाव आयोग ने जारी किया फाइनल वोटिंग डेटा

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 102 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को 88 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में दोनों चरणों में मतदान में गिरावट दर्ज की गई है. 2019 के चुनावों में पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 69.43 और 69.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

Advertisement
X
चुनाव आयोग ने दोनों चरणों का फाइनल वोटिंग डेटा जारी किया है (फाइल फोटो)
चुनाव आयोग ने दोनों चरणों का फाइनल वोटिंग डेटा जारी किया है (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है और अब इसको लेकर चुनाव आयोग ने फाइनल वोटिंग डेटा जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

दरअसल, पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को 102 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को 88 निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था. 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में दोनों चरणों में मतदान में गिरावट दर्ज की गई है. 2019 के चुनावों में पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 69.43 और 69.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में मतदान के पहले चरण में लक्षद्वीप (84.1 प्रतिशत) में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि बिहार (49.26 प्रतिशत) में 19 अप्रैल को मतदान होने वाले 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया है. दूसरे चरण के मतदान की बात करें तो मणिपुर में सबसे अधिक 84.85 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में सबसे कम 55.19 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement

गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है. चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होकर 1 जून तक चलेगा. इसमें देश की 543 लोकसभा सीटों पर जनता अपने-अपने प्रत्याशी को चुनने के लिए वोट डालेंगे. दो चरणों का मतदान समाप्त होने के बाद, शेष निर्वाचन क्षेत्रों में पांच चरणों में मतदान होगा. इसके लिए 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होनी है. वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement