देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव आयोग से मिला. आयोग से मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि चुनाव आयोग से मिलकर उन्होंने चार मुद्दों पर अपनी बात रखी है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि ECI के सामने उन्होंने आंध्र प्रदेश में हो रही सभी घोषणाओं में सीएम की तस्वीर के इस्तेमाल की बात रखी. उन्होंने बताया कि EC के समक्ष हमने इस पर चिंता जताई और इसे हटाए जाने की मांग की. इस पर ECI ने बताया कि इस मामले में आयोग पहले ही निर्देश जारी कर चुका है.
इसके अलावा आयोग के सामने कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसी भी तरह की नई योजनाओं को लागू न होने दिया जाए. इस पर आयोग ने कहा कि पुरानी योजनाओं में नए लाभार्थियों को नहीं जोड़ा जा सकता. साथ ही पार्टी ने दिल्ली में जगह-जगह होर्डिंग्स और कैरिकेचर लगाए जाने का भी मुद्दा उठाया. पार्टा प्रतिनिधिमंडल के अनुसार विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाए जाने संबंधित पोस्टर राजधानी दिल्ली में लगाए गए हैं और उसपर इसे जारी करने वालों का जिक्र नहीं है. इसकी अनुमति नहीं है. कांग्रेस नेताओं ने ऐसे ही एक पोस्टर, जिसमें जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस से का जिक्र है, पर चिंता जताई.
कांग्रेस नोताओं ने बताया कि किसी तरह का व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाया जा सकता. लेकिन, बीजेपी कलाकारों का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं की छवि धूमिल कर रही है. यह ECI के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है. इसके अलावा पार्टा ने कहा कि कुछ विज्ञापन नफरत फैला रहे हैं. इसमें कुछ कांग्रेस अध्यक्ष से भी संबंधित हैं. पार्टी ने इसे रोके जाने की भी मांग की.
इसके अलावा प्रचार पर खर्च के लिए उम्मीदवारों और पार्टी के बीच खर्चों के आवंटन और विभाजन के संबंध में जो स्पष्टीकरण मांगा गया है, इसे लेकर भी पार्टी ने अपनी बात रखी. कांग्रेस नेताओं का जो प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला उसमें पवन खेड़ा और गुरदीप सप्पल भी शामिल थें.
आयोग से मिलने के बाद राहुल गांधी के खिलाफ पीएम मोदी की टिप्पणी पर बोलते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि वो तो एक ही शहंशाह (जय शाह) को जानते हैं, और राहुल गांधी ने जो कहा वह बिल्कुल सही था. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ECI को मिले नोटिस पर सलमान खुर्शीद ने बोलते हुए कहा कि ईवीएम को लेकर चिंताएं थीं और इसे कई बार उठाया गया जा चुका है. अब इस मामले पर SC ने संज्ञान लिया है. हम इसका स्वागत करते हैं.