कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 30 उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल कर दी है और कभी भी इन नामों का ऐलान हो सकता है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने महाराष्ट्र से सात नाम फाइनल कर दिए हैं जबकि गुजरात के लिए 15 और राजस्थान के लिए 6-7 उम्मीदवारों के नाम करीब-करीब तय हो चुके हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर से पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिती शिंदे का नाम तय माना जा रहा है.
इसके अलावा, गुजरात के आनंद से अमित चावड़ा, छोटा उदयपुर से सुखराम राठवा, साबरकांठा से तुषार चौधरी, राजकोट से परेश धनानी और पंचमहल से गुलाब सिंह चौहान के नामों पर मुहर लगी है. महाराष्ट्र सीट बंटवारे के फॉर्मूले में केवल सात सीटों पर सहमति बनी है, बची हुई सीटों पर गुरुवार दोपहर 3:30 बजे होने वाली सीएसी की बैठक में चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें: पप्पू यादव, लाल सिंह, दानिश अली... एक दिन में 2 पार्टियों का कांग्रेस में विलय, 2 पूर्व सांसद हुए शामिल
सोनिया गांधी ने सहयोगियों पर दबाव डालने को कहा
सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि सोनिया गांधी ने सीईसी में कहा कि कांग्रेस को महाराष्ट्र में सहयोगियों से अधिक सीटों के लिए दबाव डालना चाहिए, कांग्रेस ने 18 सीटों पर सौदेबाजी की है. नाना पटोले ने इंडिया टुडे से पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही मुंबई में इसका ऐलान होगा.
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में जो नाम तय हुए हैं, वो इस प्रकार हैं-
1- प्रणिती शिंदे- सोलापूर
2- शाहू महाराज- कोल्हापुर
3- रवींद्र धंगेकर - पुणे
4- विकास ठाकरे- नागपुर
5- शिवाजी कालगे- लातूर
6- वसंत चव्हाण- नांदेड
7- केसी पाडवी- नंदुरबार
8- बलवंत वानखेड़े – अमरावती
इन सीटों पर नहीं हुआ फैसला
- गढ़चिरौली, रामटेक सीट पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
- भंडारा- नाना पटोले के नाम पर चर्चा चल रही है.
- चंद्रपुर- धानोरकर और शिवानी वडेट्टीवार के नाम पर चर्चा है, लेकिन नाम फाइनल नहीं हुआ है.
- सांगली- शिवसेना (उद्धव) और कांग्रेस दोनों यह सीट चाहते हैं, इसलिए कल शिवसेना से बात करने के लिए कहा गया है और फिर अंतिम रूप दिया जाएगा.
- मुंबई - उत्तर पश्चिम मुंबई के बारे में सोनिया गांधी ने पूछा है और फिर से शिवसेना से चर्चा की जाएगी इसलिए मुंबई की सीटों की कोई घोषणा नहीं की जाएगी.
गुजरात के लिए 10 नाम तय
गुजरात में कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों के नाम तय हुए हैं, जिनमें छोटा उदेपुर से सुखराम राठवा (पूर्व विधायक) साबरकांठा से डॉ तुषार चौधरी (पूर्व केंद्रीय मंत्री) राजकोट से परेश धानानी (पूर्व विधायक) आणंद से अमित चावड़ा (विधायक दल के नेता ) पाटन से चंदनजी ठाकोर (पूर्व विधायक) अमरेली से जेनिबेन ठुम्मर, खेड़ा से कालूसिंह ड़ाभी, सूरत से नीलेश कुंभाणी, पंचमहाल से गुलाब सिंह चौहान (विधायक) दाहोद से प्रभाबेन तावियाड (पूर्व सांसद ) शामिल होंगे.
गुजरात में कांग्रेस अब तक 7 उम्मीदवार घोषित कर चुकी थी जिसमें से रोहन गुप्ता ने टिकट वापिस दे दिया है नवसारी, गांधीनगर, मेहसाणा, जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, जामनगर, वडोदरा, अहमदाबाद पूर्व सीट पर अभी भी चर्चा बाकी है. कांग्रेस 24 सीटों पर लड़ रही है और AAP को 2 सीटें दी हैं.
महाराष्ट्र में पांच चरण और गुजरात में एक ही चरण में होगी वोटिंग
गुजरात में एक ही चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे, वहीं महाराष्ट्र की 48 सीटों में शुरुआती पांच चरणों में वोटिंग होगी :
फेज 1: 19 अप्रैल
फेज 2: 26 अप्रैल
फेज 3: 07 मई
फेज 4: 13 मई
फेज 5: 20 मई
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: सोनिया गांधी की सीट रायबरेली पर 20 मई को होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने किया ऐलान
महाराष्ट्र में बदल चुका है सियासी गणित
इस बार महाराष्ट्र का चुनाव इसलिए भी दिलस्प है, क्योंकि इन पांच सालों में महाराष्ट्र का सियासी गणित काफी बदल चुका है. तब शिवसेना भी एक थी, लेकिन अब उसमें दो फाड़ हो चुकी है. वहीं, एनसीपी भी अलग-अलग दो हिस्सों में बंटी हुई है. जिसमें असली एनसीपी का दर्जा अजीत पवार गुट को मिला है.
चुनाव आयोग की ओर से महाराष्ट्र के लिए घोषित परिणामों के अनुसार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 41 पर जीत मिली है. निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार बीजेपी ने 23 और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. सत्ताधारी गठबंधन ने 2014 के चुनाव में 42 सीटें जीती थीं. इस तरह बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की एक सीट कम हो गई थी.