scorecardresearch
 

वाराणसी में BSP के नए प्रत्याशी सैयद नियाज बोले- मेरी सीधी लड़ाई मोदी और BJP से

पिछले हफ्ते बसाप की तरफ से अतहर जमाल लारी को प्रत्याशी घोषित किया था. इससे पहले कि वह चुनावी मोड में आते, उनकी जगह सैयद नियाज को प्रतयाशी बना दिया गया है. बसपा की तरफ से बताया गया है कि आगामी 25 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और पार्टी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद वाराणसी में जनसभा को संबोध करेंगे. 

Advertisement
X
वाराणसी से बीएसपी उम्मीदवार सैयद नियाज अली मंजू
वाराणसी से बीएसपी उम्मीदवार सैयद नियाज अली मंजू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में धीरे-धीरे सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के पत्ते खोल रही हैं. अभी पिछले हफ्ते बहुजन समाज पार्टी की तरफ से घोषित किए गए उम्मीदवार अतहर जमाल लारी अपने चुनाव के लिए प्रचार में जुट ही रहे थे. मगर, इससे पहले ही उनको हटाकर बीएसपी में नया उम्मीदवार सैयद नियाज अली 'मंजू' को बना दिया. एक हफ्ते के अंदर प्रत्याशी बदले जाने के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है.

नए प्रत्याशी सैयद नियाज अली मंजू ने बताया कि उनकी सीधी लड़ाई पीएम मोदी से है. मुस्लिम समाज पूरी तरह से उनके साथ है. सैयद नियाज ने कहा कि मैं अपने मुस्लिम समाज में शिक्षा के क्षेत्र में रोशनी लाऊंगा. बुनकर समाज के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और बुनकर समाज के लिए लड़ाई लड़ने का काम करूंगा. बसपा प्रत्याशी ने कहा कि वह बुनकरों की रोजी-रोटी भी बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे. 

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की नई लिस्ट, वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ बदला प्रत्याशी

मुख्तार अंसारी की मौत पर बोली यह बात 

मुख्तार अंसारी की मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर उनका परिवार उनकी मौत पर शक जाहिर करता है, तो उसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जानी चाहिए. मुख्तार अंसारी की मौत के मुद्दे को इसको चुनावी मुद्दा वाराणसी में बनाने के सवाल पर बीएसपी प्रत्याशी सैयद नियाज अली ने बताया कि इस पर मैं चुनाव के वक्त ही बताऊंगा. 

Advertisement

मोदी से सीधी लड़ाई, अजय राय तीसरे नंबर पर होंगे

कांग्रेस नेता अजय राय के साथ मुकाबले के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अजय राय चुनाव में तीसरे या चौथे नंबर पर आ जाएंगे. उन्होंने बताया कि मेरी लड़ाई सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है. सपा, कांग्रेस उम्मीदवार और बसपा उम्मीदवार के बीच मुस्लिम वोट के बंटने के सवाल के जवाब में सैयद नियाज अली ने बताया कि पहले लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा को वोट दिया था. वह अब भारतीय जनता पार्टी में जा चुके हैं. 

बसपा के साथ हैं मुस्लिम, ताकि उनका वोट न हो खराब 

वहीं, कांग्रेस के ही दयाशंकर मिश्र दयालु को भी मुसलमान ने वोट दिया था और वह अब बीजेपी सरकार में यूपी के अंदर मंत्री बनकर बैठे हैं. इससे समझ में आता है कि मुसलमान ने जब भी कांग्रेस या समाजवादी पार्टी को वोट दिया है, वे लोग भारतीय जनता पार्टी में चले गए हैं. मुसलमान का वोट खराब न हो, इसलिए वे बहुजन समाज पार्टी के साथ हैं. 

आकाश आनंद 25 अप्रैल को करेंगे वाराणसी में रैली 

अगामी 25 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और पार्टी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद वाराणसी के रिंग रोड के पास एड़े गांव में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. यह जानकारी बीएसपी वाराणसी जोन कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार ने दी. उन्होंने बताया की जनसभा में वाराणसी मंडल के चारों जिले से लोग शामिल होने पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि इस जनसभा में मायावती नहीं आएंगी. वह अगले महीने वाराणसी आएंगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement