लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें नितिन गडकरी को नागपुर से, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट दिया गया है. इसके अलावा हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट मिला है.
सामने आया है कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 10 राज्यों की 72 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
बीजेपी ने की कुल 72 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा गुजरात- 7 दिल्ली- 2 हरियाणा- 6 हिमाचल प्रदेश-2 कर्नाटक- 20 मध्य प्रदेश - 5 उत्तराखंड- 2 महाराष्ट्र- 20 तेलंगाना- 06 त्रिपुरा- 1

महाराष्ट्र पर थी विशेष निगाह
दरअसल बीजेपी की जब दूसरी लिस्ट जारी हुई तो उसमें महाराष्ट्र पर विशेष नजर थी. अभी हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शिवसेना में आने का खुला ऑफर दिया था. उनकी इस पेशकश पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि जब महाराष्ट्र की सीटों की चर्चा होगी तब नितिन गडकरी का नाम उसमें शामिल होगा. दरअसल पहली लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम नहीं था. अब नितिन गडकरी को नागपुर सीट से टिकट दिया गया है.

11 फरवरी को हुई थी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 11 फरवरी को हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा ने की थी. साथ ही इस बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे थे. इसी समिति में उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं.

तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट
दूसरी लिस्ट की खासियत ये है कि इसमें तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया गया है. इसमें हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर शामिल हैं. दूसरे हैं बसवराज बोम्मई और तीसरे हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत. त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के पूर्व सीएम हैं. उन्हें हरिद्वार से टिकट दिया गया है. बसवराज बोम्मई को हावेरी से टिकट दिया गया है. वह कर्नाटक के पूर्व सीएम हैं.

दिल्ली में हंसराज हंस का टिकट कटा
दिल्ली की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान भी किया गया है. इसमें हंसराज हंस का टिकट कट गया है. पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया गया है. वहीं, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से योगेश चंदोलिया को टिकट दिया गया है.

पंकजा मुंडे ने महाराष्ट्र के बीड से बहन प्रीतम मुंडे की जगह ली
पार्टी ने नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, पंकजा मुंडे समेत महाराष्ट्र की 20 सीटों पर कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है. इसमें 6 नए चेहरे हैं, जबकि 14 पुराने चेहरों को रिपीट किया गया है. बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.


नांदेड़ से प्रतापराव पाटिल को टिकट
बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में महाराष्ट्र की नागपुर सीट से नितिन जयराम गडकरी, मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल, बीड से पंकजा मुंडे, नंदुरबार से हिना गावित, धुले से सुभाष रामराव भामरे, जलगांव से स्मिता बाघ, रावेर से रक्षा निखिल खडसे, अकोला सीट से अनूप धोत्रे, वर्धा से रामदास तडस, चंद्रपुर से सुधीर मुंगंटीवार, नांदेड़ से प्रतापराव पाटिल पर बीजेपी ने भरोसा जताया है.

सांगली से संजयकाका पाटिल उम्मीदवार
जालना सीट से बीजेपी ने रावसाहेब दानवे, डिंडोरी से भारती पवार, भिवंडी से कपिल मोरेश्वर पाटिल, मुंबई नॉर्थ ईस्ट से मिहिर कोटेचा, पुणे से मुरलीधर मोहोल, अहमदनगर (अहिल्यानगर) से सुजय राधाकृष्ण पाटिल, लातूर से सुधाकर तुकाराम शृंगारे, माढ़ा से रणजीतसिन्हा, सांगली से संजयकाका पाटिल को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.



दिल्ली में बीजेपी ने किन नए चेहरों पर लगाया दांव
बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए 2 बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, पश्चिमी दिल्ली सीट से 2 बार के सांसद परवेश सिंह वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत, दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट मिला है.

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट
नई दिल्ली लोकसभा सीट से मीनाक्षी लेखी की जगह दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है. बता दें कि मीनाक्षी वर्तमान में केंद्रीय मंत्री भी हैं. मतलब साफ है कि चुनाव से पहले पार्टी ने परवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, मीनाक्षी लेखी और हर्षवर्द्धन का टिकट काटकर पदानुक्रम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है.


दिल्ली में मौजूदा सांसदों में सिर्फ मनोज तिवारी पर भरोसा
कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें दिल्ली की सात में से पांच सीटों के लिए भी नाम घोषित किए थे. इनमें से चार सीटों पर पार्टी ने इस बार नए चेहरों को मैदान में उतारा है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से मनोज तिवारी को छोड़ दें, तो अब तक घोषित नामों में 2019 के चुनाव में जीते किसी भी चेहरे को पार्टी ने रिपीट नहीं किया है.