scorecardresearch
 

मिर्जापुर जिले से विधायक, चंदौली में घर और अब भदोही से BJP के टिकट पर सांसदी का चुनाव लड़ेंगे विनोद कुमार बिंद

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की चौथी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें भदोही से प्रत्याशी की घोषणा की गई है. बीजेपी ने यहां से वर्तमान सांसद रमेश चंद बिंद का टिकट काटकर विनोद कुमार बिंद को टिकट दिया है. 

Advertisement
X
बीजेपी ने भदोही से विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया.
बीजेपी ने भदोही से विनोद कुमार बिंद को प्रत्याशी बनाया.

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की चौथी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें भदोही से प्रत्याशी की घोषणा की गई है. बीजेपी ने यहां से वर्तमान सांसद रमेश चंद बिंद का टिकट काटकर विनोद कुमार बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है.

विनोद कुमार बिंद वर्तमान में मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक हैं. वह पेशे से डॉक्टर हैं और चंदौली जिले में उनका अस्पताल है और अब बीजेपी ने उन्हें भदोही से चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले बीजेपी ने संत कबीरनगर सीट से प्रवीण निषाद को अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाने की घोषणा की थी. 

'मैंने मांगा नहीं था, क्लास में पढ़ा रहा था तभी पता चला', गाजीपुर से अफजाल के खिलाफ BJP से टिकट मिलने पर बोले पारस नाथ राय 

रमेश चंद बिंद का काट दिया टिकट

भदोही लोकसभा के मौजूदा सांसद रमेश बिंद के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी को देखते हुए बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है और एक नए चेहरे को सामने लाई है. इस लोकसभा क्षेत्र में बिंद समाज काफी बड़ी तादात में हैं. 

Advertisement

गाजीपुर में अफजाल के सामने होंगे पारस नाथ, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा का टिकट कटा, BJP ने जारी की UP की एक और लिस्ट 

TMC के खाते में है भदोही सीट 

बता दें कि INDIA ब्लॉक में भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस को मिली है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने खाते से इस सीट को ममता बनर्जी की पार्टी को दिया है. वहां से ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे हैं. 

पूर्व PM के बेटे को टिकट, पांच नए चेहरों पर दांव... BJP ने यूपी की नई लिस्ट से साधा जातीय समीकरण

बीजेपी ने 7 उम्मीदवारों का किया ऐलान  

बता दें कि बीजेपी ने 10 अप्रैल को यूपी के सात उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, गाजीपुर से पारस नाथ राय, फूलपुर से प्रवीण कुमार पटेल, मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशाम्बी से विनोद सोनकर, बलिया से नीरज शेखर और मछलीशहर से बीपी सरोज को चुनावी मैदान में उतारा गया है.   

देश में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 

देश में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक, देश में सात चरणों में चुनाव होंगे और चार जून को मतगणना होगी. 19 अप्रैल को पहले, 26 अप्रैल को दूसरे, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवें, 25 मई को छठे और एक जून को आखिरी चरण का मतदान होगा.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement