बिहार की वैशाली लोकसभा सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी की उम्मीदवार वीणा देवी ने राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह को 234584 वोटों से हराया. वीणा देवी को 568215 वोट और रघुवंश प्रसाद सिंह को 333631 वोट मिले. ऐतिहासिक प्रमाणों के अनुसार वैशाली में ही विश्व का सबसे पहला गणतंत्र यानी "रिपब्लिक" कायम किया गया था. भगवान महावीर की जन्मस्थली होने के कारण जैन धर्म के मतावलम्बियों के लिए वैशाली एक पवित्र स्थल है. मशहूर राजनर्तकी और नगरवधू आम्रपाली भी यहीं की थी. वज्जिका यहां की मुख्य भाषा है.
कब और कितनी हुई वोटिंगवैशाली लोकसभा सीट पर 12 मई को छठे चरण में मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर 1733506 पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें से 1072402 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सीट पर कुल 61.86 फीसदी वोट पड़े.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
प्रमुख उम्मीदवार
वर्तमान में इस सीट से एलजेपी को रामा सिंह सांसद हैं. 2019 में इस सीट से 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने रघुवंश प्रसाद सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी ने वीणा देवी, बहुजन समाज पार्टी ने शंकर महतो, जनतांत्रिक विकास पार्टी ने अमित विक्रम, लोक चेतना दल ने धनवंती देवी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने नरेश राम, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी ने बालक नाथ साहनी, राष्ट्रीय प्रगति पार्टी ने रामेश्वर साह, बज्जिकांचल विकास पार्टी ने रेशमी देवी और सपाक्स पार्टी ने विद्या भूषण उम्मीदवार थे.
2014 का चुनाव
2014 में हुए चुनाव में वैशाली सीट से एलजेपी के रामा किशोर सिंह विजेता रहे. उनको 3 लाख 05 हजार 450 वोट मिले थे. आरजेडी उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह दो नंबर पर रहे. उनको 2 लाख 06 हजार 183 वोट मिले. 1 लाख 04 हजार 229 वोटों के साथ बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवार अनु शुक्ला तीसरे नंबर पर रहीं.
सामाजिक ताना-बाना
वैशाली जिला राज्य के उत्तरी बिहार क्षेत्र में स्थित है. यह पटना, सारण, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों के निकट है. 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की की आबादी 34.95 लाख है, जो 2001 में 27.18 लाख थी. प्रति 1000 पुरुषों पर यहां 895 महिलाएं हैं. औसतन साक्षरता दर 66.60 प्रतिशत है.
Bihar Chunav Result LIVE: बिहार में 5 पार्टियों का महागठबंधन, लेकिन 2 सीटों के लाले
सीट का इतिहास
वैशाली सीट शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा. वैशाली लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले पहले शख्स थे दिग्विजय नारायण सिंह. वे लगातार पांच बार यहां से लोकसभा के लिए चुने गए. वहीं इस सीट से जीतने वाली पहली महिला जनप्रतिनिधि थीं किशोरी सिन्हा. 1980 और 1984 में किशोरी सिन्हा, 1989 में उषा सिन्हा यहां से जीतने में कामयाब रहीं. 1991 में जनता दल के शिव शरण सिंह यहां से जीते. 1994 में हुए उपचुनाव में समता पार्टी की लवली आनंद इस सीट से चुनकर गईं. वे बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हैं. इसके बाद 1996 में रघुवंश प्रसाद सिंह जनता दल के टिकट पर जीते, इसके बाद के चार चुनावों 1998, 1999, 2004 और 2009 में आरजेडी के टिकट पर रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली से जीतकर लोकसभा गए और केंद्र में मंत्री भी बने. 2014 के मोदी लहर में बीजेपी के सहयोगी दल एलजेपी के रामा सिंह को यहां से टिकट मिला और वे जीतने में कामयाब रहे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर