महाराष्ट्र की सोलापुर लोकसभा सीट पर BJP के सिद्धेश्वर शिवाचार्य ने कांग्रेस के सुशील कुमार शिंदे को 158608 वोटों से हराया. सिद्धेश्वर शिवाचार्य को 524985 वोट मिले हैं, जबकि सुशील कुमार शिंदे को 366377 वोट मिले. सोलापुर लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. इस सीट से 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार सोलापुर लोकसभा सीट पर 58.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था, जबकि साल 2014 में यहां 62.64 प्रतिशत वोटिंग रिकॉर्ड की गई थी. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 50 हजार 004 मतदाता पंजीकृत हैं, लेकिन कुल 10 लाख 81 हजार 185 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
इस लोकसभा सीट पर मतगणना के दौरान मिलने वाले रुझान और अंतिम परिणाम जानने के लिए इस पेज पर बने रहिए. इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है. लिहाजा आप भी इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहिए.
कौन कौन हैं उम्मीदवार
महाराष्ट्र की सोलापुर सीट से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं, जिनमें से 6 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोलापुर सीट से धर्मगुरु जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर दांव खेला है.
दरअसल, सोलापुर सीट पर लिंगायत और दलितों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य के सहारे बीजेपी को फायदा मिल सकता है. वहीं, वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी से आंबेडकर प्रकाश यशवंत को उम्मीदवार बनाया गया है.
साल 2014 का चुनाव परिणाम
लोकसभा चुनाव 2014 में सोलापुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की और शरद बनसोडे सांसद बने. शरद बनसोडे ने कांग्रेस प्रत्याशी सुशील कुमार शिंदे को हराया था. बनसोडे को 5 लाख 17 हजार 879 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सुशील कुमार शिंद को 3 लाख 68 हजार 205 वोट ही मिले.
आपको बता दें कि सोलापुर संसदीय सीट महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे का गृह क्षेत्र और कांग्रेस का गढ़ रही है. शिंदे सोलापुर सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन 2014 में मोदी लहर के चलते यह सीट शिंदे के हाथ से चली गई थी. हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक बार फिर शिंदे को ही चुनाव मैदान में उतारा हैं. ऐसे में शिंदे के लिए इस सीट पर वापसी करना बड़ी चुनौती है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
साल 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे को 3 लाख 87 हजार 591 वोट मिले थे, जबकि उनके प्रतिद्वंदी और बीजेपी उम्मीदवार शरद बनसोडे को 2 लाख 87 हजार 959 वोट मिले थे. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के शरद बंसोड ने 5 लाख 17 हजार 879 वोट हासिल करके पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को हराया था.
बता दें कि सोलापुर लोकसभा के अंतर्गत 6 विधानसभा आती हैं. सोलापुर की विधानसभाओं का मिजाज कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के पक्ष में है. विधानसभा सीट मोहोल से एनसीपी के हिस्से में है, जबकि सोलापुर शहर मध्य, अक्कलकोट और पंढरपुर से कांग्रेस, सोलापुर शहर उत्तर और सोलापुर दक्षिण से बीजेपी के विधायक हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर