लोकसभा चुनाव-2019 में मछलीपट्टनम सीट पर YSR कांग्रेस के वल्लभनेनी बालाशौरी ने परचम लहराया. वल्लभनेनी को 566178 और टीडीपी के कोनाकल्ला नारायण राव को 508570 वोट मिले. इस सीट पर 11 अप्रैल को पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई थी. इस सीट पर कुल 83.70 फीसदी मतदान हुआ था.
2014 में क्या थे नतीजे ?
2014 में टीडीपी ने यहां से जीत दर्ज की और कोनाकल्ला नारायण राव सांसद बने. राव ने वाईएसआर कांग्रेस प्रत्याशी कोलूसू पार्थसारथी को 80 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. मौजूदा सांसद नारायण राव 2014 में विजयी रहे थे और इस सीट पर उन्हें 51.39 फीसदी वोट हासिल हुए थे. दूसरे नंबर पर वाईएसआर कांग्रेस रही, जिसे 44.29 फीसदी और कांग्रेस को महज 1.23 फीसदी वोट मिले थे. 2014 में मछलीपट्टनम की 83.48 फीसदी जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
क्या रहा है सीट का इतिहास ?
कांग्रेस की यह मजबूत सीट रही है, जिसने 1959 से 2004 तक जीत दर्ज की, लेकिन बाद में यहां टीडीपी का दबदबा हो गया. यहां महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. पुरुष वोटर्स 67,5,783 तो महिला मतदाताओं की संख्या 6,93,423 है. मछलीपट्टनम निर्वाचन क्षेत्र में कुल सात विधानसभा क्षेत्र हैं- गुडिवाडा, पमारू, गन्नावरम, पेदाना, मछलीपट्टनम, अवनीगड्डा और पेनमलुरु. इस सीट परमें कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया भी एक बार जीत चुकी है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर