तमिलनाडु की कांचीपुरम लोकसभा सीट पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गए. यह लोकसभा सीट तमिलनाडु की 39 सीटों में एक है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर 73.82 प्रतिशत वोटिंग हुई. पूरे तमिलनाडु में 71.87 प्रतिशत मतदान हुए, जबकि शाम 5.30 बजे तक यह आंकड़ा 63.73 प्रतिशत था. इससे पहले दोपहर एक बजे तक कांचीपुरम लोकसभा सीट पर 38.48 फीसदी और तीन बजे तक 51.63 फीसदी मतदान हुए. वहीं, पूरे तमिलनाडु में दोपहर तीन बजे तक 52.02 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
2011 की जनगणना के मुताबिक इस संसदीय क्षेत्र की जनसंख्या 18 लाख 98 हजार 119 है, जिसमें 60.13 प्रतिशत ग्रामीण और 39.87 प्रतिशत शहरी आबादी है. यहां अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात क्रमशः 29.98 और 1.53 प्रतिशत है. 2016 की मतदाता सूची के मुताबिक यहां कुल 15 लाख 91 हजार 747 वोटर्स हैं जिनके लिए 1862 पोलिंग बूथ हैं. कांचीपुरम संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है. डीएमके ने इस बार जी सेल्वम को टिकट दिया है. एआईएडीएमके की तरफ से मौजूदा सांसद मारागाथम चुनाव लड़ रही हैं. नाम तमिलार काची (एनटीके) ने डी. शिवरंजन को और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने डी. शेखर को मैदान में उतारा है.
कांचीपुरम संसदीय क्षेत्र में दो बार चुनाव हुए हैं, जिसमें एक बार कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की तो वहीं एक बार एआईएडीएमके की उम्मीदवार ने जीत का परचम लहराया. 2014 के लोकसभा चुनाव में मारागाथम ने डीएमके के जी. सेल्वम को 1,46,866 वोटों से हराया था. मारागाथम इस सीट से जीतने वाली पहली महिला सांसद हैं. कांचीपुरम के अंतर्गत छह विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें चेंगलपट्टू, तिरुपुर, चीयुर, उतरमेरूर, मदुरंथकम और कांचीपुरम शामिल हैं. कांचीपुरम लोकसभा सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में सासंद के. मारागाथम को 14,80,123 में से 4,99,395 वोट मिले थे, जबकि उनके विरोधी और डीएमके नेता जी. सेल्वम को 3,52,529 वोट मिले थे. कांग्रेस को 33,313, बीएसपी को 6,807 और नोटा को 17,736 वोट मिले थे.
2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 76.33 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि 2009 में 74.22 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. पिछले लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके, डीएमके और कांग्रेस को क्रमशः 44.26, 31.24 और 2.95 प्रतिशत वोट मिले थे. के. मारागाथम कांचीपुरम से मौजूदा सांसद हैं जिन्होंने एआईएडीएमके के टिकट पर जीत दर्ज की. 2009 में कांचीपुरम लोकसभा सीट का गठन हुआ. कांग्रेस के पी. विश्वनाथन पहली बार यहां से सांसद चुने गए.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर