लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. देश में 7 चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण के लिए वोट 18 अप्रैल को डाले जाएंगे, तीसरे चरण के लिए वोटिंग 23 अप्रैल को होंगे, चौथे चरण के मतदान 29 अप्रैल को होंगे, जबकि पांचवें फेज के लिए मतदान 6 मई को होंगे, छठे चरण के मतदान 12 मई को होंगे, 7 चरण के वोटिंग 19 मई को होंगे.
गुजरात में एक ही बार में मतदान होगा. गुजरात में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होंगे. गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. ये सीटें हैं, खेड़ा, आणंद, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली, सुरेंद्रनगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पांचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर, सूरत, नवसारी, वलसाड और मेहसाणा. इन सभी सीटों पर तीसरे चरण में यानी की 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 23 मई को होगी.
Lok Sabha Election: जानिए किस चरण में कहां होंगे लोकसभा चुनाव
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां सभी 26 सीटें जीती थीं और कांग्रेस का सफाया कर दिया था. चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त होगा.
The festival of democracy, Elections are here.
I urge my fellow Indians to enrich the 2019 Lok Sabha elections with their active participation. I hope this election witnesses a historic turnout.
I particularly call upon first time voters to vote in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2019
Wishing all political parties and candidates the very best for the 2019 Lok Sabha elections.
We may belong to different parties but our aim must be the same- the development of India and empowerment of every Indian!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों ने अपील की है कि चुनाव लोकतंत्र के त्योहार हैं, इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. पीएम ने कहा है कि चुनाव आयोग के जो अधिकारी, सुरक्षा बल देश में चुनाव करवाने जा रहे हैं उन्हें उनकी शुभकामनाएं हैं.