मध्य प्रदेश की मंडला लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. इस संसदीय सीट से पांच बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते इस बार भी चुनाव मैदान में हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मंडला सीट पर सोमवार को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक मंडला लोकसभा सीट पर 69.37 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.
चुनाव मैदान में हैं ये उम्मीदवारइस संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय के अलावा जो उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें कमल सिंह मरकाम(कांग्रेस), फग्गन सिंह कुलस्ते(भारतीय जनता पार्टी), आरएस परस्ते(सपाक्स पार्टी), चंद्र सिंह कुशराम(भारतीय शक्ति चेतना पार्टी), मनीता मरकाम(स्मार्ट इंडियन पार्टी), दादा रामगुलाम उईके (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), संजीव कुमार पंडराम (हिंदुस्तान निर्माण दल), शामिल हैं. साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों में अजीत धुर्व्रे, एडवोकेट देवसिंह कुमरे, भरत सिंह पूसम हैं.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में फगन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस के ओमकार सिंह को हराया था. इस चुनाव में कुलस्ते को 5,85,720 वोट(48.07 फीसदी) मिले थे तो वहीं ओमकार सिंह को 4,75,521 वोट (39 फीसदी) वोट मिले थे.
2009 का जनादेश
2009 के चुनाव की बात करें तो इस बार फगन सिंह कुलस्ते को हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस के बासोरी सिंह ने कुलस्ते को शिकस्त दी थी. बासोरी सिंह को 3,91,113 वोट(45.5 फीसदी) मिले थे. वहीं कुलस्ते को 3,26,080 वोट(37.94 फीसदी) वोट मिले थे.
मंडला लोकसभा सीट: फगन सिंह कुलस्ते के सहारे 'कमल', क्या इस बार भी कराएंगे बेड़ा पार
सामाजिक ताना-बाना
मध्य प्रदेश का मंडला जिला आदिवासी बहुल इलाका है. इस इलाके के लोग कृषि पर सबसे ज्यादा निर्भर रहते हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक मंडला की जनसंख्या 2758336 है. यहां की 91.3 फीसदी आबाजी ग्रामीण क्षेत्र और 8.7 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. मंडला में अनुसूचित जनजाति के लोगों की आबादी अच्छी खासी है.
यहां 52.3 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के लोगों की है और 7.67 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति के लोगों की है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 में इस सीट पर 18,24,424 मतदाता थे. इसमें से 8,94,893 महिला मतदाता और 9,25,971 पुरुष मतदाता थे.2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 66.79 फीसदी मतदान हुआ था.
चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान, BJP की होगी अग्निपरीक्षा
लोकसभा के लिये मध्यप्रदेश में चौथे चरण के मतदान में 6 सीटों को शामिल किया गया है. जिसमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, मंडला और सीधी हैं. इन 6 संसदीय क्षेत्रों के 13 जिलों में 28 हजार 959 बैलेट यूनिट, 18 हजार 486 कंट्रोल यूनिट और 19 हजार 254 वीवीपैट का इस्तेमाल होना है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर