पंजाब के फतेहगढ़ साहिब संसदीय सीट पर 19 मई को आखिरी चरण में वोट डाले गए. इस दौरान कुल 65.68 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. यहां 20 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से अमर सिंह को मैदान में उतारा है, तो वहीं शिरोमणि अकाली दल ने दरबारा सिंह गुरु को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने यहां से बंदीप सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
साल 2008 में परिसीमन के बाद फतेहगढ़ साहिब नई संसदीय सीट बनाई गई, इस सुरक्षित सीट पर पहली बार 2009 में लोकसभा चुनाव हुआ. जिसमें कांग्रेस ने अकाली दल को हराकर बाजी मारी, फिर सीट पर AAP का कब्जा है.
2014 का जनादेश16वीं लोकसभा चुनाव में फतेहगढ़ साहिब सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह खालसा ने जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के साधु सिंह को 54,144 वोटों से हराया था. AAP उम्मीदवार हरिंदर सिंह को 35.63 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 3,67,293 वोट मिला था, जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार साधु को करीब 30 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 3,13,149 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार कुलवंत सिंह रहे थे, उन्हें 30.34 फीसदी वोट शेयर के साथ कुल 3,12,815 वोट पड़े थे.
इससे पहले 2009 के चुनाव में फतेहगढ़ साहिब सीट से कांग्रेस के सुखदेव सिंह लिबरा को जीत मिली थी, उन्होंने अकाली दल के उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल को 34,299 वोटों से हराया था. 2008 के परिसीमन के बाद सामने आई फतेहगढ़ संसदीय सीट के अंतर्गत विधानसभा की 9 सीटें हैं. जिनके नाम बस्सी पठाना, फतेहगढ़ साहिब, अमलोह, खन्ना, समराला, साहनेवाल, पायल, रायकोट और अमरगढ़ सीटें हैं. इन 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर कांग्रेस का कब्जा है और एक-एक सीट पर अकाली दल और AAP उम्मीदवार जीते थे.
दिनभर ऐसे चला मतदान
- फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट पर रविवार शाम 5 बजे तक 55.52 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट पर रविवार दोपहर 3 बजे तक 48.76 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- पंजाब की फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट पर रविवार दोपहर 1 बजे तक 36.89 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
- पंजाब की फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट पर रविवार सुबह 11 बजे तक 21.29 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर