महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें से तीसरे चरण में हटकानांगले सीट पर 23 अप्रैल को वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस संसदीय सीट पर 70.76% वोटिंग दर्ज की गई. जो कि 2014 के आम चुनाव में 73% दर्ज की गई थी. वहीं, तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 14 संसदीय सीटों पर औसत मतदान 62.07% दर्ज किया गया.
2019 के लोकसभा चुनाव में हातकणंगले सीट से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हातकणंगले सीट से शिवसेना की ओर से संभाजीराव चुनाव लड़ रहे हैं, उनका सीधा मुकाबला स्वाभिमानी पक्ष के राजू शेट्टी से है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से अजय प्रकाश खुराने चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि असलम सैयद को वंचित बहुजन आघाडी से प्रत्याशी घोषित किया गया है. बहुजन मुक्ति पार्टी से मदन सरदार और दस निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि दस सालों से हातकणंगले लोकसभा सीट पर स्वाभिमानी पक्ष का राज है. इस पार्टी को बनाने वाले राजू शेट्टी एक पाक्षिक पत्रिका के संपादक हैं जो 2014 में यहां सांसद बने.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में महाराष्ट्र की 14 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान हुआ. इनमें जलगांव, रावेर, जलना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामति, अहमदनगर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले सीटों पर वोट डाले गए.
हातकणंगले लोकसभा सीट: राजू शेट्टी का चलेगा जादू या शिवसेना को मिलेगा मौका?
हातकणंगले सीट का चुनावी समीकरण
2009 के चुनावों में स्वाभिमानी पक्ष पार्टी के राजू शेट्टी ने एनसीपी की निवेदिता माने को हराया था. राजू को 4,81,025 वोट जबकि निवेदिता को 3,85,965 वोट मिले थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में राजू शेट्टी ने कांग्रेस की कालप्पा अवाडे को हराया था. राजू को 6,40,428 वोट जबकि अवाडे को 4,62,618 वोट मिले थे. स्वाभिमानी पक्ष पार्टी के राजू शेट्टी 2009 से हातकणंगले सीट से सांसद हैं. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव में राजू शेट्टी के सामने सीट पर काबिज रहना चुनौती है.
Hatkanangle: एक सांसद वाली पार्टी का हातकणंगले लोकसभा सीट पर पिछले 10 सालों से है राज
विधानसभा सीटों का समीकरण
महाराष्ट्र की हातकणंगले लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं. शाहुवाडी, हातकणंगले और शिरोल विधानसभा सीट पर शिवसेना जबकि इचलंकरजी और शिराला पर बीजेपी के विधायक हैं वहीं इस्लामपुर में एनसीपी का विधायक है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर