17वीं लोकसभा के चुनाव के तहत हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को 399572 वोटों से हरा दिया है. अनुराग ठाकुर को 682692 और रामलाल ठाकुर को 283120 वोट मिले. लोकसभा चुनाव 2019 के 7वें चरण के तहत 19 मई को इस सीट पर वोटिंग कराई गई. यहां पर 72.65 फीसदी मतदान हुआ.
कौन-कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
हमीरपुर संसदीय सीट से एक बार फिर अनुराग सिंह ठाकुर मैदान में हैं. कांग्रेस ने राम लाल ठाकुर को इस सीट से चुनाव लड़ाया है. बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से राम सिंह शु्क्ला चुनाव लड़ रहे हैं. इस संसदीय सीट से कुल 23 प्रत्याशी मैदान में हैं.
2014 का चुनाव
लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने इस सीट पर 98 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. अनुराग ठाकुर को 4.48 लाख वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह राणा को 3.49 लाख वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर करीब 66 फीसदी मतदान हुआ था.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
सामाजिक तानाबाना
हमीरपुर लोकसभा सीट के अन्तर्गत 17 विधानसभा सीटें आती हैं. 2017 के विधासभा चुनाव में बीजेपी 9 सीटें देहरा, जसवां-प्रागपुर, धर्मपुर, हमीरपुर, चिन्तपुरनी, कुटलैहड़, झण्डुता, घुमारवीं, बिलासपुर और कांग्रेस ने 8 सीटें भोरंज, बड़सर, सुजानपुर, नदौन, गगरेट, ऊना, श्री नैना देवीजी, हरोली पर जीत दर्ज की थी. भारत निर्वाचन आयोग की 2014 की रिपोर्टे के मुताबिक, इस लोकसभा क्षेत्र में 12.47 लाख वोटर हैं, जिनमें 6.33 लाख पुरुष और 6.14 लाख महिला वोटर हैं.
सीट का इतिहास
हिमाचल प्रदेश के चार संसदीय सीटों में से एक हमीरपुर लोकसभा सीट, भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है. 1967 के बाद अब तक हुए 15 चुनावों में बीजेपी ने इस सीट पर 9 बार जीत दर्ज की है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर