उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की हमीरपुर लोकसभा सीट चित्रकूट धाम बांदा मंडल का हिस्सा है. मौजूदा समय में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. हमीरपुर लोकसभा सीट यमुना और बेतवा नदियों के संगम पर बसा है. सिंहमहेश्वरी (संगमेश्वर) मंदिर, चौरादेवी मंदिर, मेहर बाबा मंदिर, गायत्री तपोभूमि, बांके बिहारी मंदिर, ब्रह्मानंद धाम, कल्पवृक्ष और निरंकारी आश्रम आदि यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से हैं. राजनीतिक रूप से इस संसदीय सीट पर सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी चारों पार्टियां जीत दर्ज कर चुकी हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के चरण के लिए आज सोमवार (29 अप्रैल) को मतदान कराया गया. हमीरपुर लोकसभा सीट से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने मौजूदा सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल पर फिर से दांव खेला है जिन्हें गठबंधन की तरफ से बीएसपी के दिलीप कुमार सिंह से चुनौती मिल रही है. कांग्रेस ने प्रीतम सिंह लोधी को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), बहुजन मुक्ति पार्टी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के साथ सात निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं.
लोकसभा चुनाव अपडेट्स
- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 72 सीटों पर सोमवार (29 अप्रैल) को चुनाव कराया गया जिसमें 13 सीटें उत्तर प्रदेश से थीं. हमीरपुर संसदीय सीट इन्हीं सीटों में से एक है जहां 62.16 फीसदी मतदान हुआ, जो 2014 की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है. 2014 में यहां पर 56.30 फीसदी मतदान हुआ था. ओवरऑल यूपी में 58.86 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि देशभर में 64.05 फीसदी मतदान हुआ. इस दौर में भी सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ जहां 76.72 फीसदी वोटिंग हुई.
- हमीरपुर संसदीय सीट पर शाम 5 बजे तक 56 फीसदी मतदान हुआ. ओवरऑल उत्तर प्रदेश में 53.23 फीसदी वोटिंग हुई है. यह अंतिम आंकड़ा नहीं है और आंकड़ों में बदलाव हो सकता है.
- लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने हैं और आज चुनाव का चौथा चरण पूरा हो गया है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के 13 संसदीय सीटों पर मतदान कराए गए. इससे पहले शुरुआती 3 चरणों में 26 सीटों (8, 8 और 10) पर मतदान कराया जा चुका है. आज के चरण के साथ ही प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में से 39 संसदीय सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और अगले शेष 3 चरणों में 41 सीटों पर मतदान कराया जाना है.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन उ.प्र. 2019 : 5 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण मतदान हेतु मतदान प्रतिशत 53.23.% रहा। #DeshKaMahaTyohar #IndiaElections2019 #LokSabhaElections2019 #MyVoteMatters @ECISVEEP #SVEEP #GoVote #GoCall #GotInked #Phase4 pic.twitter.com/c4490aQIVj
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) April 29, 2019
- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 9 राज्यों के 72 संसदीय सीटों पर शाम 5 बजे तक 50.60 फीसदी मतदान हो चुका है. उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 45.08 फीसदी वोटिंग हुई जबकि सबसे ज्यादा वोटिंग हिंसा से प्रभावित पश्चिम बंगाल में हुई जहां 66.46 फीसदी मतदान हुआ. 9 राज्यों में 5 राज्य ऐसे हैं जहां पर 50 फीसदी से ज्यादा की वोटिंग हुई.

- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर संसदीय सीट पर 3 बजे तक 47.25 फीसदी मतदान हो चुका है. 3 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में चौथे चरण के तहत 13 संसदीय सीटों पर 43.91% वोट डाले जा चुके थे.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन उ.प्र. 2019 : 3 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण मतदान हेतु मतदान प्रतिशत 43.91% रहा। #DeshKaMahaTyohar #IndiaElections2019 #LokSabhaElections2019 #MyVoteMatters @ECISVEEP #SVEEP #GoVote #GoCall #GotInked #Phase4 pic.twitter.com/bOQAAcG7Nq
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) April 29, 2019
- हमीरपुर संसदीय सीट पर 1 बजे तक 37.36 फीसदी मतदान हो चुका है. 1 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में चौथे चरण के तहत 13 संसदीय सीटों पर 34.40% मतदान डाले जा चुके हैं.
- सुबह 11 बजे तक हमीरपुर में 22.62 फीसदी मतदान हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक यूपी में चौथे चरण के तहत 21.15% मतदान डाले गए.
लोकसभा सामान्य निर्वाचन उ.प्र. 2019 : 11 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे चरण मतदान हेतु मतदान प्रतिशत 21.15% रहा। #DeshKaMahaTyohar #IndiaElections2019 #LokSabhaElections2019 #MyVoteMatters @ECISVEEP #SVEEP #GoVote #GoCall #GotInked pic.twitter.com/IEwzYQDIss
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) April 29, 2019
- सुबह 9 बजे तक हमीरपुर में 10.40 फीसदी मतदान हो चुका है.
- उत्तर प्रदेश में 13 संसदीय सीटों पर चुनाव के चौथे चरण के तहत कराए जा रहे मतदान में 9 बजे तक ओवरऑल 9.59 फीसदी मतदान हो चुका है.
- हमीरपुर में पोलिंग बूथ नंबर 111 पर ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान रूका.
Hamirpur: Voting process halts at booth number 111, following an EVM malfunction.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2019
उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटों पर 29 अप्रैल को चौथे फेज में मतदान कराया गया. 10 मार्च को लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के बाद देश, चुनावी माहौल में आ गया था. 2 अप्रैल को इस सीट के लिए नोटिफिकेशन निकला, 9 अप्रैल को नॉमिनेशन की अंतिम तारीख, 10 अप्रैल को स्क्रूटनी और 12 अप्रैल को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी. फैसला 23 मई को आएगा.
लोकसभा सीट का पूरा प्रोफाइल जानने के लिए क्लिक करें- हमीरपुर सीट: 15 में से 9 चुनाव जीत चुकी है BJP,तीन बार से जीत रहे हैं अनुराग ठाकुर
सामाजिक ताना-बाना
हमीरपुर लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक 82.79 फीसदी ग्रामीण और 17.21 फीसदी शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 17,11,132 मतदाता और 1,862 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 22.63 फीसदी है. इसके अलावा राजपूत, मल्लाह और ब्राह्मण मतदाता काफी निर्णायक भूमिका में हैं. 8.26 फीसदी मुस्लिम मतदाता भी हैं.
हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें हमीरपुर, राठ, महोबा, चरखारी और तिंदवारी विधानसभा सीटें शामिल है, जिसमें से राठ विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. मौजूदा समय में पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में हमीरपुर संसदीय सीट पर 56.11 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर बीजेपी के कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने सपा के बिशंभर प्रसाद निषाद को दो लाख 66 हजार 788 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी.
बीजेपी के कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल को 4,53,884 वोट मिले
सपा के बिशंभर प्रसाद निषाद को 1,87,096 वोट मिले
बसपा के राकेश कुमार गोस्वामी को 1,76,356 वोट मिले
कांग्रेस की प्रतिमा लोधी को 78,229 वोट मिले
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर